Sen your news articles to publish at [email protected]
I.N.D.I.A में अभी से दरार दिखनी शुरू हो गई है. I.N.D.I.A के पत्रकारों के बहिष्कार के बाद अब नीतीश कुमार ने इस पर अलग राय रखी है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वो पत्रकारों के समर्थन में हैं और सभी को अधिकार दिए गए हैं. ऐसे में चर्चा होनी शुरू हो गई है क्या नीतीश कुमार चुनाव से पहले ही I.N.D.I.A से अलग हो जाएंगे.
आपको बता दें कि I.N.D.I.A मे 14 टीवी एंकरों का बहिष्कार किया है. इसको लेकर कहा गया है ये 14 टीवी एंकर सरकार की ओर से खबरें दिखाते हैं और विपक्ष पर ही सवाल खड़ा करते हैं. जिस वजह से I.N.D.I.A के प्रवक्ता इन एंकरों के शो पर नहीं जाएंगे.
I.N.D.I.A में 26 पार्टी शामिल हैं जिसमें नीतीश कुमार की भी जनता दल (यूनाइटेड) है. लेकिन, उनकी राय अब I.N.D.I.A से अलग आ रही है. शनिवार को पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें गठबंधन की ओर से बहिष्कृत पार्टियों के बारे में जानकारी नहीं है.
इसके बाद उन्होंने कहा कि वो पत्रकारों के समर्थन में है. जब सभी के पास पूरी आजादी है तो पत्रकार भी वही लिखेंगे जो उन्हें पसंद है. क्या उनको कंट्रोल किया जा सकता है? क्या कभी उन्होंने ऐसा किया? उनके पास भी अधिकार हैं और वो किसी के खिलाफ नहीं है.
हालांकि, बिहार से सीएम ने ये भी कहा कि कुछ लोग जो केंद्र में हैं उन्होंने कुछ लोगों को कंट्रोल कर रखा है.जो लोग इंडिया गठबंधन के साथ है उनको लगा होगा कुछ हो रहा है. हालांकि, उन्होंने अपना पक्ष क्लियर कर दिया वो किसी के खिलाफ नहीं है.
आपको बता दें कि इंडिया गठबंधन की ओर से 14 टीवी एंकरों की सूची जारी की गई जिनके शो का बहिष्कार इंडिया गठबंधन करेगी और किसी भी प्रवक्ता को इन शो पर हिस्सा लेने नहीं भेजेगी. सूची जारी करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा समाज में नफरत फैलाने वालों का हिस्सा वो नहीं बन सकते हैं.
उन्होंने कहा कि उनके नेताओं के खिलाफ सुर्खियां बनाते हैं, मीम बनाते हैं, उनके भाषणों को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं, फर्जी खबरें फैलाते हैं लेकिन वो उसके खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हैं. लेकिन नफरत फैलाने वाले के साथ किसी प्रकार का संबंध नहीं रखा जाएगा.
न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन (NBDA) ने इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि ये गलत परंपरा कायम कर सकता है.