Sen your news articles to publish at [email protected]
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस की दिल्ली अहम बैठक आज
खबर बिहार कांग्रेस से जुड़ी है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक आज दिल्ली में होगी. इसमें बिहार को लेकर मंथन होगा.
बैठक में कांग्रेस के शीर्ष नेता मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ बिहार कांग्रेस के प्रमुख नेता और अन्य पार्टी के वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहेंगे. बैठक में चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही महागठबंधन से तालमेल और अन्य चुनावी मुद्दों पर भी विचार किया जाएगा.
बैठक पहले 12 मार्च को प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसे 25 मार्च को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार और पार्टी प्रभारी कृष्णा अल्लावारू बिहार के दौरे पर हैं और लगातार पार्टी के मामलों को संभाल रहे हैं. कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार भी “नौकरी दो, पलायन रोको” यात्रा पर निकले हुए हैं.
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनावों के लिए मजबूत और सटीक रणनीति तैयार करना है, जिसमें बिहार की जनता के मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी.