Sen your news articles to publish at [email protected]
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में कांग्रेस में बगावत के सुर, सीट बंटवारे और टिकट पर नेताओं में बढ़ी नाराजगी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) के बीच अब महागठबंधन (INDIA ब्लॉक) के अंदर असंतोष खुलकर सामने आने लगा है। सबसे ज्यादा नाराजगी कांग्रेस के भीतर देखी जा रही है, जहां टिकट वितरण को लेकर नेताओं में जबरदस्त गुस्सा है। पटना में आज पार्टी के कई असंतुष्ट नेताओं ने एक अहम बैठक बुलाई है, जिसमें टिकट बंटवारे की प्रक्रिया पर खुलकर चर्चा होने वाली है।
सूत्रों की मानें तो यह बैठक पटना के एक बड़े होटल में दोपहर को रखी गई है। इसमें पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष, पूर्व प्रत्याशी और कई वरिष्ठ प्रवक्ता शामिल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू के रवैये पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि टिकट बांटने में न तो पारदर्शिता रखी गई और न ही कार्यकर्ताओं के पुराने योगदान का सम्मान हुआ।
कुछ नेताओं ने तो यहां तक आरोप लगाया कि उम्मीदवारों के नाम दिल्ली में बैठकर तय किए जा रहे हैं, जबकि जमीनी हकीकत से पार्टी का कोई तालमेल नहीं है। कांग्रेस के भीतर यह भी चर्चा है कि महागठबंधन में आरजेडी को ज्यादा तरजीह मिलने से कांग्रेस की स्थिति कमजोर होती जा रही है। आरजेडी के साथ सीट बंटवारे की बातचीत में कांग्रेस को उम्मीद से कम सीटें मिलने पर कई नेता प्रदेश नेतृत्व से खफा हैं।
कई पुराने कार्यकर्ताओं और पूर्व प्रत्याशियों का कहना है कि अब पार्टी कार्यकर्ताओं की नहीं, बल्कि समझौतों की राजनीति कर रही है, जिसका सीधा असर संगठन पर पड़ेगा। बैठक में यह भी चर्चा चल रही है कि अगर टिकट वितरण में सुधार नहीं हुआ, तो कुछ असंतुष्ट नेता निर्दलीय या किसी अन्य दल से मैदान में उतर सकते हैं।
हालांकि, अभी तक किसी ने औपचारिक रूप से पार्टी छोड़ने या बगावत का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माहौल काफी गरम बताया जा रहा है। साफ है कि बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस के भीतर उठ रही यह बेचैनी महागठबंधन के लिए सिरदर्द साबित हो सकती है।
इसे भी पढ़ें – Bihar दौरे पर आए Amit Shah का बयान, जीत के बाद NDA का विधायक दल सीएम का फैसला करेगा
