Sen your news articles to publish at [email protected]
Bihar hijab controversy: आयुष डॉक्टर Nusrat Praveen ने Patna सदर अस्पताल में योगदान दिया, नेशनल लेवल पर हुई थी फेमस
बिहार (Bihar) की राजधानी पटना से महत्वपूर्ण जानकारी निकल कर सामने आई है। महिला आयुष डॉक्टर नुसरत प्रवीण (Nusrat Praveen) ने अंततः सरकारी नौकरी में शामिल हो गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आयुष डॉक्टर नुसरत प्रवीण ने पटना सदर अस्पताल में अपनी सेवा शुरू कर दी है, जहां उन्होंने औपचारिक तौर पर योगदान दिया है। उनकी ज्वाइनिंग की खबर सुनते ही वह फिर से चर्चा का विषय बन गई हैं, क्योंकि कुछ समय पहले उनका नाम हिजाब विवाद (hijab controversy) के चलते राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रहा था।
पटना सदर अस्पताल में काम करना शुरू
स्वास्थ्य विभाग ने आयुष डॉक्टरों की ज्वाइनिंग की तारीख को दो बार बढ़ाया था। पहले उन्हें 31 दिसंबर तक और फिर इसे बढ़ाकर 6 जनवरी तक जुड़ने का अवसर दिया गया था। हाल ही में यह सूचना मिली है कि नुसरत परवीन ने 6 जनवरी को पटना सदर अस्पताल में काम करना शुरू कर दिया है। हालांकि, जॉइनिंग के बाद नुसरत परवीन ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की।
डॉ. नुसरत प्रवीण एक आयुष चिकित्सक हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के कार्यक्रम के दौरान उनका हिजाब हटाने से वह चर्चा का विषय बन गई थीं। इस घटना के बाद नुसरत की सरकारी नौकरी ज्वाइन करने को लेकर अनिश्चितता उत्पन्न हुई थी, लेकिन उन्होंने अंततः अपनी नौकरी ज्वाइन करके सभी संदेहों को समाप्त कर दिया है।
मामला काफी समय तक विवादों में रहा
यह मामला काफी समय तक विवादों में रहा और सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक एंव प्रशासनिक हलकों में इसके बारे में काफी बहस हुई। जब मामला बढ़ा, तो सरकार और प्रशासन की भी कठोर आलोचना हुई थी।
हिजाब विवाद के कारण लंबे समय तक सुर्खियों में रहीं डॉ. नुसरत प्रवीण ने अब पटना सदर अस्पताल में आयुष चिकित्सक के रूप में कार्य करना शुरू कर दिया है। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, उन्होंने औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) और अन्य चिकित्सा जिम्मेदारियों को स्वीकार करने के लिए नियुक्ति की है। आयुष विभाग के अंतर्गत, वह मरीजों के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
इसे भी पढ़ें – BJP महिला सशक्तिकरण मंत्री Rekha Arya के पति का बेतुका बयान, Bihar में 20-25 हजार में मिलती हैं लड़कियां
