Sen your news articles to publish at [email protected]
Bihar New Rail Line: बिहार में दो नई रेल लाइन का काम जल्द शुरू होगा, सम्राट चौधरी ने अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात
Bihar New Rail Line: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गुरुवार को नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार में 730.59 करोड़ रुपये की लागत से दो नई रेल परियोजनाओं पर काम शीघ्र शुरू होगा। इनमें बिहटा-औरंगाबाद और सुल्तानगंज-देवघर रेल लाइन शामिल हैं। इन दोनों रेल लाइनों के चालू होने के बाद बिहार के यात्रियों को यात्रा में काफी सुविधा होगी।
सम्राट चौधरी ने कहा कि 290 करोड़ रुपये की लागत से भागलपुर के सुल्तानगंज और झारखंड के देवघर के बीच नई रेल लाइन प्रस्तावित है। 78.08 किलोमीटर लंबी इस लाइन के शुरू होने से श्रावणी मेला में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए यात्रा सुगम हो जाएगी। इस रेल लाइन के चालू होने के बाद सुल्तानगंज, असरगंज, तारापुर, बेलहर और देवघर के लोग सीधे ट्रेन सेवा से जुड़ जाएंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने अनुग्रह नारायण रोड से औरंगाबाद के बीच 12.90 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन के लिए 440.59 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। यह ट्रैक बिहटा-औरंगाबाद नई रेल लाइन का हिस्सा होगा। इसके शुरू होने के बाद पटना और औरंगाबाद के बीच की दूरी महज डेढ़ से दो घंटे में तय की जा सकेगी। इस रूट पर कुल 14 स्टेशन प्रस्तावित हैं।
इससे पहले, सम्राट चौधरी ने दिल्ली में एनडीए के पक्ष में चुनाव सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी और लोग केजरीवाल की आपदा सरकार से मुक्ति पाने का फैसला कर चुके हैं। उन्होंने विभिन्न विधानसभा सीटों के भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया।