Sen your news articles to publish at [email protected]
Bihar news:बिहार में एक ऐसा अनोखा मंदिर है जिसमें रखे पानी को पीने से जहरीले सांप के काटने का भी जहर खत्म हो जाता है। ये मंदिर बिहार के भागलपुर जिले के बिहरपुर गांव में स्थित है। ये सोनवर्षा बड़ी भगवती मंदिर है इसमें वो लोग आते हैं जिन्हे सांप काट लेता है। कहा जाता है कि यहां आकर जहरीले सांप के द्वारा काटे गए लोगों को जीवन दान मिल जाता है। प्रत्येक साल नागपंचमी के दिन यहां भव्य मेले का आयोजन होता है, जिसमें दूर-दूर से आए श्रद्धालु शामिल होते हैं।
ये मंदिर लगभग 100 साल पुराना है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अध्यक्ष जगदीश ईश्वर और सचिव जीवन चौधरी ने बताया कि यह गांव पहले कोसी दियारा में बसा था। तभी से गांव में यह मंदिर था। गंगा नदी का कटाव होने के बाद गांव के लोग यहां आकर बस गए। उसके बाद फिर से मंदिर बनाया गया। पहले यह मंदिर घास-फूस का था लेकिन बाद में ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा करके पक्के मंदिर का निर्माण कराया।
इस मंदिर के प्रति लोगों की बहुत आस्था है। कहते हैं कि सांप कटाने के बाद जो भक्त सच्चे मन से मां के दरबार में आकर उनके चरण में रखे नीर को पी लेता है तो जहरीले सांप का जहर खत्म हो जाता है। हर साल नागपंचमी के मौके पर मंदिर में बहुत बड़ा मेला लगता है। दूर-दूर से श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं।