Sen your news articles to publish at [email protected]
Bihar News:Tej Pratap Yadav की DP लगा कर What’s app पर कौन कर रहा दूसरों से चैट? कदमकुआं थाने में मामला दर्ज
बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में फिर कुछ नया तमाशा- इस बार तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) खुद शिकायत करने थाने पहुंच गए। सोचो, बिहार के एक्स-मंत्री और खुद लालू यादव के बेटे! मामला? कोई लड़का अमरूद्दी गली से, उसकी व्हाट्सऐप DP में तेज प्रताप की फोटो लगा के, बाकियों से गप्पें मार रहा था। मतलब, अपनी पहचान चुराकर चैटिंग करता था- कभी पारिवारिक बातें, कभी राजनीति का ज्ञान झाड़ता था, खुद को ‘तेज प्रताप का खास आदमी’ बताता था।
तेज प्रताप का कहना है, इससे उनकी इमेज का कबाड़ा हो रहा है। कौन पसंद करेगा कि कोई और उसकी शक्ल दिखाकर दुनिया को उल्लू बनाए? शिकायत में बाकायदा बोले- मेरी छवि धूमिल हो रही है।
पुलिस ने केस तो फाइल कर ही दिया, अब पूछताछ होगी, टेक्नोलॉजी घुसेगी, मोबाइल नंबर का सच निकाला जाएगा। तेज प्रताप ने आरोपी लड़के और उसके पापा, दोनों के नंबर पुलिस को थमा दिए। अब देखो, कौन किसका असली चेहरा सामने लाता है।
इसे भी पढ़ें – Chandan Mishra Murder: तबातोड़ छापेमारी… पुलिस ने शूटरों को पहचाना