Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Bihar: बिहार में क्या होगी जेपी नड्डा और अमित शाह की रणनीति

0 139

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Bihar:बिहार में एनडीए से गठबंधन तोड़कर जेडीयू ने आरजेडी के साथ नाता जोड़ लिया है। राजनीतिक उठापठक के बाद अब बीजेपी ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में 40 में से 35 सीट जीतने का दावा किया है। मंगलवार को दिल्ली में बिहार के नेताओं के साथ गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की अध्यक्षता में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

इस बैठक में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडेय, जनक राम, नंद किशोर यादव समेत कई नेता मौजूद रहे। बीजेपी नेताओं ने साल 2024 में जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस के साथ बनी महागठबंधन की सरकार से जीतने की रणनीति बनानी शुरु कर दी है। आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 35 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में यह सुनिश्चित हो गया है कि पार्टी 40 सीटों में से बीजेपी 35 पर अकेले चुनाव लड़ सकती है। पशुपति पारस की लोजपा और चिराग पासवान की लोजपा रामविलास अब भी एनडीए में है। बाकी बची 5 सीटें इन्हें लड़ने के लिए दी जा सकती हैं। बीजेपी के शीर्ष नेताओं का मानना है कि बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की उपलब्धियों का आगामी चुनाव में फायदा मिलेगा। विधायक और सांसद जनता के बीच जाएंगे और सरकार के काम गिनायेंगे।

नीतीश कुमार का एनडीए से नाता तोड़ने के बाद बीजेपी की यह पहली बैठक थी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off