Sen your news articles to publish at [email protected]
Biharion Ka Dard: म्यांमार और थाईलैंड से वापस लाए गए 10 बिहारी युवकों को दिल्ली से सड़क मार्ग से पटना भेजा गया।
“मो. रहीम ने बताया कि उनका बेटा पटना में रहकर दारोगा की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वहीं, मो. मंसूर ने बताया कि वे समस्तीपुर के निवासी हैं। उनके पुत्र मो. मुअल्लीम का ससुराल फतेहपुर में है और वहीं का एक दलाल उसे विदेश भेजकर अच्छी कमाई का झांसा देकर थाईलैंड भेज दिया था।”
Biharion Ka Dard: म्यांमार और थाईलैंड से वापस लाए गए 10 बिहारी युवकों को दिल्ली से सड़क मार्ग से पटना भेजा गया। इन युवकों को पटना पहुंचने के बाद कड़ी सुरक्षा में रखा गया। उनके परिवारों ने बताया कि उन्हें जबरदस्ती साइबर अपराध से संबंधित काम कराया जा रहा था, और घरवालों से बात करने की अनुमति नहीं दी जाती थी। बात न मानने पर उन्हें भूखा रखा जाता था और उन पर 24 घंटे नजर रखी जाती थी।
इन युवकों को विदेश भेजने वाले दलालों के बारे में पूछताछ की जाएगी। साथ ही, यदि कानून का उल्लंघन नहीं पाया गया, तो उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाएगी।