Sen your news articles to publish at [email protected]
BJP प्रवक्ता ने खुलेआम राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी
बीजेपी (BJP) प्रवक्ता प्रिंटो महादेव ने खुलेआम राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने सरेआम कहा कि राहुल गांधी के सीने में गोली मारी जाएगी। बीजेपी प्रवक्ता ने यह धमकी एक मलयालम टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान दी है। कांग्रेस की तरफ से इसका दावा किया गया है। साथ ही कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अमित शाह को पत्र लिखकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वेणुगोपाल ने कहा कि अगर भाजपा पेनलिस्ट के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो इसे राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा में मिलीभगत और सामान्यकरण के रूप में आंका जाएगा।
इसे भी पढ़ें – “आई लव मोहम्मद” पर विवाद
