Sen your news articles to publish at [email protected]
RJD से शहाबुद्दीन के बेटे को उम्मीदवार बनाये जाने पर BJP का जोरदार हमला
बीजेपी (BJP) के बड़े नेता रविशंकर प्रसाद ने आरजेडी पर सीधा हमला बोला है, क्योंकि वो दिवंगत शहाबुद्दीन के बेटे को बिहार चुनाव में उतारने की तैयारी में हैं। प्रसाद बोले, ये कौन-सी नई राजनीति है? ऐसे कैंडिडेट के साथ नया बिहार बनाओगे? उन्होंने आरजेडी (RJD) पर आरोप लगाया कि ये सब फिर से डर और अपराध की राजनीति को वापस लाने की कोशिश है, वही पुराना बिहार!
रविशंकर प्रसाद ने चुटकी लेते हुए कहा, “सुनने में आया है शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देने का पक्का प्लान है, बस औपचारिक ऐलान नहीं हुआ। अब बताओ, ये किसको क्या मैसेज देना चाह रहे हो? फिर वही डर का माहौल लाओगे और बाहर से नया बिहार बनाने की बातें करोगे?” तेजस्वी यादव पर भी तंज कस दिया- “अरे भई, नया बिहार बनाने का दावा करते हो, तो ऐसे चेहरों के साथ कैसे करोगे?”
जरा याद दिला दें, शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब और उनके बेटे ओसामा ने अक्टूबर 2024 में आरजेडी जॉइन किया था।
लालू परिवार पर हमला
लालू परिवार पर एक बार फिर हमला बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी, उनके पापा लालू और मम्मी राबड़ी पर तगड़ा तंज कसा। बोले, “यार, 420 का केस तो पहले से ही है। अब चूंकि कोर्ट ने आरोप तय कर दिए, तो सीधा ट्रायल शुरू। मैंने दिल्ली में भी कहा था, यहां भी दोहरा रहा हूं – इनका जो गवर्नेंस मॉडल है, वो बहुत सिंपल है: चारा अपना, टेंडर में गड़बड़झाला, जमीन पर कब्जा। बिहारवालों, थोड़ा संभल के – इनके बड़े-बड़े वादों में मत फंसना। नौकरी तो देंगे नहीं, जमीन जरूर ले लेंगे।”
अब बात प्रशांत किशोर की – बीजेपी के सीनियर लीडर ने जन सुराज पार्टी वाले किशोर जी पर भी तीर चला दिया। बोले, “भाई, चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे? बिहार बदलना है तो मैदान में उतरना पड़ेगा। सीएम बनने का ड्रीम देखते हो, तो लड़ो न! हिम्मत कहां गई? जनता सब देख रही है, और मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार NDA को जबरदस्त सपोर्ट मिलेगा।”
अब महागठबंधन की हालत देखो – सीट बंटवारे में अभी तक सब गड़बड़झाला है, इधर NDA ने तो साफ-साफ बांट लिया। चुनाव आयोग ने बिहार इलेक्शन के दूसरे फेज की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। 243 सीटें, वोटिंग 6 और 11 नवंबर को – 14 तारीख को काउंटिंग। अब देखना है, मैदान में असली बाजी कौन मारता है!
इसे भी पढ़ें – Mahagathabandhan में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय, Mukesh sahni को जानिए कितना मिला सीट
