Sen your news articles to publish at [email protected]
BPSC Aandolan Rahul: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को पटना के गर्दनीबाग में आंदोलन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों से मुलाकात की और उनकी मांगों को अपना समर्थन दिया।
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को बिहार की राजधानी पटना में सदाकत आश्रम से निकलने के बाद BPSC छात्रों के शिष्टमंडल से आर ब्लॉक स्थित होटल में मुलाकात की और उनकी बातें विस्तार से सुनीं।
बाद में छात्रों के अनुरोध पर राहुल गांधी गर्दनीबाग धरनास्थल भी गए, जहां बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर छात्र काफी दिनों से धरने पर बैठे थे। राहुल गांधी ने छात्रों को आश्वस्त किया कि वे संसद में उनके मुद्दे को उठाएंगे।
छात्रों ने कहा कि जब तक पुनः परीक्षा नहीं होती है, तब तक सभी अभ्यर्थियों को न्याय नहीं मिलेगा। राहुल गांधी ने छात्रों से सवाल किया कि कितने अभ्यर्थी पुनः परीक्षा के पक्ष में हैं, तो सभी ने एक स्वर में कहा कि इसमें कोई मतभेद नहीं है। सभी की एक राय है कि हर परीक्षा में धांधली आम है।
छात्रों ने बताया कि 13 दिसंबर और 4 जनवरी को परीक्षा हुई, और बीपीएससी ने पहले कहा था कि कोई नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा, लेकिन अब वे स्केलिंग की बात कर रहे हैं, जो दरअसल नॉर्मलाइजेशन ही है।
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार और यूपी में प्रतियोगिता परीक्षाओं में संरचनात्मक रूप से भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने बताया कि यूपी में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी उनसे मिलने आए थे और उनकी समस्याओं को संसद में उठाने का अनुरोध किया था।
छात्रों ने सोनू के परिजनों को उचित मुआवजा और आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमे की वापसी की भी मांग की। राहुल गांधी ने इस पर भी आश्वासन दिया कि वे संसद में यह मुद्दा उठाएंगे।
गर्दनीबाग धरना स्थल पर छात्रों से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी उनके साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुने। प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस नेता सुशील कुमार, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष सूरज सिंह यादव, डीवाईएफआई के राज्य अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी, एआईएसएफ राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुधीर कुमार, सोशल जस्टिस आर्मी के अध्यक्ष गौतम आनंद, एआईवाईएफ के संयुक्त सचिव शंभू देवा, एसएफआई की राज्य अध्यक्ष कांति कुमारी, और यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता संस्कार राय सहित अन्य नेता भी शामिल थे।