Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

BPSC Bihar Bandh: बीपीएससी पर बिहार बंद, सड़क पर उतरेंगे छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ता; पप्पू यादव का समर्थन

0 110

BPSC Bihar Bandh: बिहार में बीपीएससी पर घमासान अभी खत्म नहीं हुआ है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में रविवार, 12 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान किया है।

इस बिहार बंद का समर्थन भीम आर्मी प्रमुख सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद पार्टी और एआईएमआईएम भी कर रही है। पप्पू यादव ने ऐलान किया था कि वे सिर्फ बीपीएससी परीक्षा ही नहीं बल्कि तमाम परीक्षाओं में हो रहे पेपर लीक के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।

 

बिहार में बीपीएससी पर घमासान अभी खत्म नहीं हुआ है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में रविवार, 12 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान किया है। इस बंद का समर्थन भीम आर्मी प्रमुख सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी और एआईएमआईएम भी कर रही है। पप्पू यादव ने ऐलान किया था कि वे केवल बीपीएससी परीक्षा के खिलाफ ही नहीं, बल्कि तमाम परीक्षाओं में हो रहे पेपर लीक के खिलाफ भी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बीपीएससी केवल एक मुद्दा नहीं है, असल में मुद्दा यह है कि देश की अन्य परीक्षाओं के पेपर भी लीक हो रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आज बीपीएससी का पेपर लीक हुआ, कल सिपाही भर्ती का पेपर लीक होगा, परसों क्लर्क परीक्षा का और फिर मेडिकल परीक्षा का पेपर लीक होगा।

हाल ही में ही मेडिकल परीक्षा से संबंधित कागजात और जलते एडमिट कार्ड जदयू विधायक के भतीजे के कमरे से मिले हैं। पप्पू यादव ने कहा कि यह सभी पेपर लीक बड़ी साजिश का हिस्सा हैं और इन माफियाओं का संबंध बड़े नेताओं या उनके रिश्तेदारों से है।

उन्होंने आगे कहा कि देश में सभी परीक्षाओं के पेपर लीक होने की साजिश रची जा रही है, और यह बिना सरकार और पदाधिकारियों के मिलीभगत के संभव नहीं हो सकता। इसलिए वे और उनकी पार्टी, चंद्रशेखर आजाद की पार्टी, ओवैसी की पार्टी और सांसद हनुमान बेनीवाल इस आंदोलन में समर्थन देने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि जब 31 मार्च से संसद का सत्र चलेगा, तो इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए।

लाइव अपडेट्स:

पप्पू यादव ने कहा कि बीपीएससी केवल एक उदाहरण है, असल मुद्दा यह है कि देशभर में परीक्षाओं में पेपर लीक हो रहे हैं। पप्पू यादव ने बताया कि बिहार बंद के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग और रेल सेवाएं बाधित नहीं होंगी। केवल बाजार बंद कराया जाएगा। बीपीएससी ने पप्पू यादव को नोटिस जारी किया है और आरोपों को प्रमाणित करने के लिए सात दिनों के भीतर सबूत देने को कहा है।

छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ता बिहार बंद के समर्थन में सड़क पर उतरेंगे। उम्मीद है कि बिहार बंद के दौरान दुकानें बंद रह सकती हैं और कई सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहेगा। बीपीएससी ने उन नेताओं और कोचिंग संस्थानों से जुड़े व्यक्तियों को कानूनी नोटिस भेजा है जिन्होंने 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा के विवाद पर आयोग के खिलाफ निराधार आरोप लगाए थे।

Leave a comment