Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Captain Cool MS Dhoni अब एक्टिंग में दिखेंगे, सोशल मीडिया पर टीजर कर रहा ट्रेंड

captain cool ms dhoni will now be seen acting the teaser for his acting debut is trending on social media
0 15

रांची के राजकुमार और पूर्व भारतीय Captain Cool MS Dhoni , क्रिकेट से संन्यास के बाद भी चर्चा में हैं. वे कभी अपने फार्महाउस की झलक दिखाते हैं. कभी परिवार संग पल साझा करते हैं. पर इस बार चर्चा का कारण खास है. उनका यह नया अंदाज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

माधवन ने टीजर जारी किया

बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन ने इंस्टाग्राम पर ‘The Chase’ नाम का टीजर शेयर किया. इसमें धोनी और माधवन टास्क फोर्स ऑफिसर्स की वर्दी में हैं. टैगलाइन है- “एक मिशन, दो योद्धा.” दोनों की दमदार एंट्री ने वीडियो को वायरल कर दिया. फैंस को वर्दी में धोनी का यह लुक बहुत पसंद आ रहा है.

अब तक धोनी को बल्ला पकड़े चौके-छक्के लगाते देखा गया है. वे कप्तानी भी करते रहे हैं. पर इस बार उनका एक्शन अवतार सबको चौंका रहा है. टीजर में वे मिशन पर निकलते हैं. दुश्मनों से लड़ते हैं. एकदम नए किरदार में नजर आते हैं.

इसलिए फैंस सोच रहे हैं कि क्या धोनी फिल्मों में आ रहे हैं? यह साफ नहीं है कि ‘द चेज’ फिल्म है, वेब सीरीज या सिर्फ विज्ञापन. पर धोनी का यह अंदाज एक बड़े सरप्राइज जैसा है.

सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई

जैसे ही माधवन ने वीडियो डाला, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर #TheChase और #Dhoni ट्रेंड करने लगे. फैंस अपनी राय दे रहे हैं. एक ने लिखा- “धोनी फिल्मों में आए तो यह ऐतिहासिक होगा.” कुछ यूजर्स ने उनकी फिटनेस और एक्शन स्टाइल की तारीफ की. कई लोगों ने इसे माही के करियर का नया मोड़ बताया.

पहले भी एक्टिंग का जलवा दिखाया है

धोनी पहले भी कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में दिखे हैं. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस हमेशा फैंस को लुभाती है. हाल ही में वे तमिल फिल्म ‘G.O.A.T’ में कैमियो को लेकर भी चर्चा में थे.

अब ‘द चेज’ का टीजर आने से उनके फिल्मों में आने की अटकलें तेज हो गई हैं. धोनी का यह नया रूप उनके चाहने वालों के लिए तोहफे से कम नहीं है. मैदान पर शांत रहकर इतिहास रचने वाले धोनी अब स्क्रीन पर क्या कमाल करेंगे, यह देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी देखें – Karnataka में Elections बैलेट पेपर से: Congress ने चली चाल, चुनाव आयोग सकते में!

Leave a comment