Sen your news articles to publish at [email protected]
Chandan Mishara Murder Case: आरोपी तौसीफ राजा के पिता को उठा ले गई पुलिस, 13 लोग शामिल होने की बात सामने आई
पटना के पारस अस्पताल में चल रहे चंदन मिश्रा हत्याकांड की जाँच में पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। इस मामले में मुख्य आरोपी तौसीफ राजा उर्फ बादशाह के खिलाफ खास ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस ने रातभर पटना के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की और इस दौरान बादशाह के पिता को भी हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस की नजर अस्पताल के आसपास के इलाकों की भी तलाशी पर है।
Chandan Mishara Murder Case में 13 लोग शामिल
छापेमारी के दौरान पुलिस ने पता लगाया कि कुल 13 लोग इसमें शामिल थे। इनमें पांच शूटर थे, जिन्होंने अस्पताल में मुख्य वारदात को अंजाम दिया। एक अपराधी बाइक लेकर बाहर खड़ा था। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर साफ पता चला कि असली मुख्य शूटर बादशाह ही था।
पटना, भोजपुर और बक्सर की पुलिस ने कई अपराधियों को पकड़ा है। पूछताछ इनसे की जा रही है। बंगाल में भी पुलिस ने छापा मारा है।
अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड्स की पूरी सूची मांगी गई है। अस्पताल में उस वक्त कौन-कौन तैनात था, यह भी जांच के दायरे में है। पुलिस ने घंटों सिक्योरिटी इंचार्ज से पूछताछ की। सवाल यही है कि अंदर अपराधियों को रोकने की बात क्यों नहीं हुई।
पुलिस को इससे जुडे वीडियो भी हाथ लगे हैं, जो फुटेज 50 जगहों से खंगालें गए हैं। इन वीडियो में अपराधियों की गतिविधि साफ नजर आ रही है। वहीं, जिन लोगों से आरोपी बातचीत कर रहा था, उनकी भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
इसे भी पढ़ें – Chandan Mishra Murder: तबातोड़ छापेमारी… पुलिस ने शूटरों को पहचाना