Sen your news articles to publish at [email protected]
Chandan Mishra Murder Case: फिल्मी स्टाईल में मुख्य आरोपी तौसीफ रजा उर्फ बादशाह गिरफ्तार
Chandan Mishra Murder Case: पारस अस्पताल में हत्या
पटना के पारस अस्पताल में गोली मार कर चंदन मिश्रा की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी तौसीफ रजा उर्फ बादशाह को पुलिस के शिकंजे में आ गया है। बता दें कि राजा बाजार स्थित प्राईवेट अस्पताल में पिछले दिनों एक हत्या हुई थी। जिससे पूरे बिहार में चर्चा का विषय बन गया। और पुलिस प्रशासन की नाकामी उजागर हो रही थी।
बिहार STF (एसटीएफ) और बंगाल एसटीएफ की साझेदारी में देर रात कोलकाता के आनंदपुर से बादशाह को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही महिला, सचिन सिंह, यूनुस खान और हरीश सिंह को भी हिरासत में लिया गया है। हालांकि, बिहार पुलिस अभी इनकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है।
गिरफ्तारी के दौरान तौसीफ घायल भी हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, उसे गेस्ट हाउस से दबोचा गया। जिस कार से वह भागता दिख रहा था, उसे भी बरामद कर लिया गया है।
बंगाल में छुपे होने की खबर
इससे पहले शुक्रवार रात को कोलकाता के न्यूटाउन के शापूरजी इलाके से पांच आरोपियों को पकड़ लिया गया था। ये आरोपी शूटरों को लाने-ले जाने का काम कर रहे थे।
सीसीटीवी फुटेज ने तौसीफ का रास्ता आसान कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि एसटीएफ की जांच में पता चला कि तौसीफ बंगाल में ही छुपा हुआ है। तभी से टीम लगातार छापे मार रही है।
इसी बीच, खबर मिली की जब एसटीएफ टीम उसके हथियारों के ठिकानों पर पहुंची, तो तौसीफ फरार हो गया। वह एक सफेद कार में हाईवे पर गुजरते नजर आया।
हत्या में शामिल तीन मुख्य आरोपियों का नाम
देखने में आया कि उसकी कार बसंती हाईवे से होती हुई आनंदपुर, कोलकाता के लेदर कॉम्प्लेक्स और भांगड़ थाना क्षेत्र की ओर निकली थी। एसटीएफ उसकी तलाश में थी। रात को टीम वहीं पहुंची, जहां तौसीफ रुका था।
इन गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने शनिवार को चंदन की हत्या में शामिल तीन मुख्य आरोपियों का नाम जाहिर किया, जिसमें तौसीफ का भी नाम था।
सूत्रों का कहना है कि पहले गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी शेरू सिंह गिरोह से जुड़े हैं। इनकी फोन कॉल और व्हाट्सऐप चैट की जांच चल रही है।
40 से ज्यादा मामलों में वांछित
बिहार पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन से इन आरोपियों का पता लगाया। वे करीब छह-सात महीने से ही उसी मकान में रह रहे थे। शेरू सिंह, जो इस गिरोह का सरगना है, अभी बंगाल की पुरुलिया जेल में है। उस पर चंदन मिश्रा की हत्या का आरोप है।
पंजाब के दो गैंगस्टर्स का जिस जगह से गिरफ्तार किया गया, वहीं पहले भी एनकाउंटर हुआ था। 2021 में इस ही बिल्डिंग में पंजाबी गैंगस्टर नायक का एनकाउंटर हो चुका है।
पंजाब और बंगाल की एसटीएफें कई महीनों से इस मकान में छुपे दोनों गैंगस्टरों को पकड़ने में लगी थी। दोनों अपराधी 40 से ज्यादा मामलों में वांछित थे। यही जगह अब फिर सुर्खियों में आई है, जब इस घर से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
चार साल पुराने इस हत्याकांड के बाद अब सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बस इतना समझा जाए कि यह जगह फिर से वारदातों का केंद्र बन गई है।
इसे भी पढ़ें – Chandan Mishra Murder: तबातोड़ छापेमारी… पुलिस ने शूटरों को पहचाना