Sen your news articles to publish at [email protected]
Chirag Paswan on Budget: चिराग पासवान की पार्टी ने बजट में मोदी से मांगा बिहार के लिए विशेष औद्योगिक पैकेज
Chirag Paswan on Budget: चिराग पासवान की पार्टी लोजपा-आर ने नरेंद्र मोदी सरकार से केंद्रीय बजट 2025 में बिहार के लिए विशेष औद्योगिक पैकेज की मांग की है। गुरुवार को लोजपा-आर की सर्वदलीय बैठक में पार्टी की ओर से यह मांग उठाई गई।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (लोजपा-आर) ने नरेंद्र मोदी सरकार के बजट 2025 में बिहार के लिए विशेष औद्योगिक पैकेज की मांग की है। केंद्रीय बजट से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक नई दिल्ली में गुरुवार को हुई। इसमें लोजपा-आर के सांसद अरुण भारती ने बिहार में उद्योग-धंधों को गति देने के लिए एक विशेष पैकेज केंद्र सरकार की ओर से दिए जाने की मांग उठाई।
लोजपा-आर सांसद एवं चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती ने सर्वदलीय बैठक में पार्टी का पक्ष रखा। उन्होंने बिहार में प्रति व्यक्ति आय के राष्ट्रीय औसत के मुकाबले बहुत कम होने पर चिंता जताई। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए केंद्र सरकार से वित्तीय सहायता मांगी गई है। इसके अलावा लोजपा-आर ने चयन के लिए फिट नहीं होने के कारण आरक्षित श्रेणी की नौकरियों में वैकेंसी बढ़ाने के मुद्दे को भी उठाया।
सांसद ने कहा कि सरकार को समयबद्ध तरीके से रिक्तियों को भरने के लिए एक कानून लाना चाहिए।जेडीयू ने वन नेशन वन इलेक्शन पर जेपीसी का कार्यकाल बढ़ाने की मांग कीकेंद्र की एनडीए सरकार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अहम सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने वन नेशन वन इलेक्शन यानी एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का कार्यकाल बढ़ाने की मांग की।
सूत्रों के अनुसार जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा कि यह मांग इसलिए उठाई गई है, क्योंकि जेपीसी की अभी तक एक बार ही बैठक हुई है। ऐसे में महत्वपूर्ण विधेयक पर विस्तार से विचार-विमर्श की जरूरत है। ऐसे में समिति का कार्यकाल बढ़ाया जाना चाहिए