Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Chirag Paswan: जाति जनगणना पर नहीं थम रहा रार, अब चिराग ने नीतीश पर उठाए सवाल

0 99

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Chirag Paswan: बिहार में जाति जनगणना खत्म होने के बाद भी इस पर राजनीति खत्म नहीं हो रही है. लगातार विपक्ष इस पर हमालावर हो रहा है. अब लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने नीतीश पर किस तरह निशाना साधा, आइए बताते हैं–पासवान ने कहा कि जातीय गणना के आंकड़े नीतीश कुमार के लिए एक आईना है.

चिराग ने आदे कहा कि नीतीश कुमार इस आईने में अपने आप को देख लें. पिछले 18 साल में प्रदेश में क्या काम हुआ वो इस आंकड़ा से साबित हो जाता है. उन्होंने कहा कि वो इस आधार पर ही नीतीश कुमार से इस्तीफा मांग रहे हैं. अब सब दुध का दुध पानी का पानी हो गया है.

जातीय गणना पर चिराग पासवान ने सवाल उठा दिए. उन्होंने कहा- ‘कई जातियों की संख्या कम दिखाई गई'”जातीय जनगणना की रिपोर्ट पेश की गयी. अति पिछड़ा वर्ग की लगभग 36 प्रतिशत आबादी दिखाई गई है. लेकिन इस वर्ग से कोई भी मुख्यमंत्री नहीं बना है. जब देश में दलित राष्ट्रपति बन सकती हैं तो फिर इस आधार पर बिहार का मुख्यमंत्री अति पिछड़ा समाज का क्यों नहीं हो सकता है.’

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि इतनी बड़ी आबादी को नीतीश कुमार अछूत कर रखा है. अगर सही में मुख्यमंत्री इस जातीय गणना का लाभ बिहार को देना चाहते हैं, तो अभी अपने पद से इस्तीफा दे दें और अति पिछड़ा वर्ग से किसी को मुख्यमंत्री बना कर मिसाल पेश करें. अगर नीतीश कुमार ऐसा नहीं कर सकते हैं तो तत्काल प्रभाव से उपमुख्यमंत्री इन तमाम जातियां से बनाने का काम करें.

एनडीए के समय दो उपमुख्यमंत्री थाः चिराग ने कहा कि मुसलमानों की इतनी बड़ी संख्या है तो क्या एक उपमुख्यमंत्री मुसलमान से नहीं बन सकता है. दूसरा डिप्टी सीएम किसी अति पिछड़ा वर्ग से बन सकता है. पर ऐसे क्यों नही कर रहे हैं. उन्होंने कहा की यह लोग भाजपा को गाली देते हैं लेकिन बिहार में जब एनडीए की सरकार बनी थी तो उसे समय बिहार में दो उपमुख्यमंत्री बने थे. नीतीश कुमार को जातीय जनगणना के हिसाब से बिहार में दोबारा मंत्रिमंडल का विस्तार करना चाहिए.

चिराग ने कहा कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी हमारे पिता रामविलास पासवान पहले से कहा करते थे. उसी को आज दोहराया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने जातीय जनगणना कराकर अपना पीठ थपथपाने का काम कर रहे हैं. अगर जातीय जनगणना को लेकर अब विपक्षी दल अलग-अलग राज्यों में चुनाव को देखते हुए घोषणा कर रहे हैं कि हम अपनी राज्य में चुनाव कराएंगे. बिहार आकर देख लें की गणना किस तरीके से कराया गया है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off