Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Bihar news: सीएम नीतीश कुमार आज सूखा ग्रस्त क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

0 222

Bihar news:बिहार में सूखे के हालात के बीच सीएम नीतीश कुमार आज लगातार सूखे ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। सीएम नीतीश कुमार आज मुंगेर, जमुई और लखीसराय दौरे पर रहेंगे। बारिश की कमी के कारण कई जिलों में सूखा ग्रस्त की स्थिति हो गई है जिसकी वजह से धान रोपनी में भी कमी आयी है। मुंगेर एयरपोर्ट पर सीएम का हेलिकॉप्टर उतारा जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां कर ली गई हैं। डीएम और एसपी ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

इससे पहले सीएम ने शुक्रवार को जहानाबाद, गया और औरंगाबाद जिले में कम बारिश के चलते उपजी सूखे की स्थिति का जायजा लिया था। हालांकि, मौसम खराब होने के चलते हवाई सर्वेक्षण को बीच में ही रोकना पड़ा था और गया में सीएम के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

17 अगस्त तक बिहार में सामान्य से 31 प्रतिशत कम बारिश रिकॉर्ड की गई है.। सीमांचल के कुछ जिलों में ही औसत से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। बिहार के 123 प्रखंड कम बारिश के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित है। जारी रिपोर्ट के मुताबिक बिहार का मगध का क्षेत्र पूरे राज्य में सबसे अधिक सूखा से प्रभावित क्षेत्र माना गया है। इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने डीजल अनुदान देने का एलान किया है।

 

 

Leave a comment