Sen your news articles to publish at [email protected]
CM Nitish के बेटे Nishant लड़ेंगे चुनाव! जदयू ऑफिस के बाहर भारी-भरकम पोस्टर लगा
बिहार में चुनावी मौसम आते ही राजनीति का तापमान वैसे ही बढ़ जाता है, और अब तो हद ही हो गई है। आज नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का बर्थडे था— जेडीयू ऑफिस के बाहर ऐसा भारी-भरकम पोस्टर टांग दिया गया जैसे कोई बहुत बड़ा ऐलान होने वाला हो। पोस्टर में लिखा था, “बिहार की मांग सुन लिए निशांत, बहुत बहुत धन्यवाद।” अब बताओ, इसका मतलब क्या निकाले लोग? सियासी गलियारों में वैसे ही अफवाहों की कमी है क्या?
क्या CM Nitish के बेटे Nishant चुनाव लड़ेंगे
पोस्टर में निशांत कुमार की फोटो भी एकदम हीरो स्टाइल में। सीधे-सीधे उन्हें ऐसा दिखा दिया जैसे अगले मुख्यमंत्री वही बनने वाले हों। अब इस पोस्टर के बाद चर्चा भी तेज हो गई—लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद निशांत अब एक्टिव पॉलिटिक्स में कूदने वाले हैं। और हो सकता है बिहार के अगले चुनाव में उनकी कोई बड़ी भूमिका हो। वैसे, पार्टी की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान तो नहीं आया, लेकिन निशांत के बर्थडे पर माहौल गरम है, इसमें कोई शक नहीं।
अब जहां तक निशांत कुमार की बात है, बंदा खुद तो हमेशा कहता रहा है कि उसे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। बिहार की राजनीति से भी दूरी बना रखी है, लेकिन फिर भी, जब भी मौका मिलता है तो पापा के लिए लोगों से वोट मांगने में पीछे नहीं रहते। वैसे, बंदे ने इंजीनियरिंग की है, और कुछ दिन पहले पटना के डीएम के पैर छूकर सोशल मीडिया पर छा भी गया था—लोगों ने तारीफों के पुल बांध दिए।
निशांत की सादगी और शांत स्वभाव की तो अक्सर चर्चा होती रहती है, लेकिन आज उनके बर्थडे पर जेडीयू ऑफिस के बाहर लगे इस पोस्टर ने हवा में और मिर्च-मसाला डाल दिया है। अब देखना ये है कि आगे क्या होने वाला है—निशांत वाकई बिहार की राजनीति में एंट्री करेंगे या ये सब बस बर्थडे का हल्ला है? राजनीति है भाई, कुछ भी हो सकता है!
इसे भी पढ़ें – Chandan Mishra Murder: तबातोड़ छापेमारी… पुलिस ने शूटरों को पहचाना