Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

CONGRESS CHINTAN SHIVIR DRAFT: काँग्रेस को फिर से बुलंदियों पर पहुंचाने का संकल्प, कई सुधारों को लागू करेगी पार्टी

सोनिया गाँधी ने दिया नारा, हम होंगे कामयाब, राहुल बोले जनता से कटे सिगनल को हम मिलकर काँग्रेस से जोड़ेंगे

0 320

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

CONGRESS CHINTAN SHIVIR DRAFT: राजस्थान के उदयपुर में तीन दिन तक चले नव संकल्प चिंतन शिविर में काँग्रेस को फिर से बुलंदियों पर पहुंचाने का संकल्प लिया गया। साथ ही शिविर में पार्टी अध्यभ सोनिया गाँधी ने हम होंगे कामयाब का नारा दिया। वहीं राहुल गाँधी ने कहाकि हम सब मिलकर जनता से कटे सिगनल को काँग्रेस से जोड़ेंगे।

CONGRESS CHINTAN SHIVIR DRAFT: राजस्थान के उदयपुर में तीन दिन तक चले नव संकल्प चिंतन शिविर में काँग्रेस को फिर से बुलंदियों पर पहुंचाने का संकल्प लिया गया। साथ ही शिविर में पार्टी अध्यभ सोनिया गाँधी ने हम होंगे कामयाब का नारा दिया। वहीं राहुल गाँधी ने हम सब मिलकर जनता से कटे सिगनल को काँग्रेस से जोड़ेंगे।

इस तरह से काँग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर से पार्टी को बचाने और भाजपा से बचाने का नया रोपमैप सामने आया। अब इस नन संकल्प के साथ ही पार्टी फिर से चुनाव जीतने का फॉर्मूला ढूँढेगी और संगठन में नई जान फूंकेगी। पार्टी लोकसभा और राज्यों के चुनाव में विजयी होने के लिए नए संकल्प के साथ काम करेगी।

चिंतन शिविर में पार्टी ने छह मूल बातों संगठन, राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक न्याय, कृषि और युवाओं के मुद्दे पर कमेटियाँ बनाकर चर्चा कर उसकी रिपोर्ट सौंपी। इस रिपोर्ट को सीडब्ल्यूसी ने मंजूरी दे दी। अब पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी इसको मूर्त रूप देंगी। सोनिया गाँधी ने काँग्रेस को भारत से जोड़ने ने के लिए भारत यात्रा का एलान किया। ये यात्रा कश्मीर कन्याकुमारी तक होगी।

शिविर में सोनिया गाँधी ने विश्वास जताया कि पार्टी फिर से कामयाब होगी। वहीं राहुल गाँधी ने अपने भाषण में बीजेपी और आसएसएस पर हमला बोला। साथ ही भरोसा जताया कि पार्टी जनता से टूटे कनेक्शन को फिर से काँग्रेस से जोड़ने में कामयाब होगी।

एक परिवार एक टिकट पर बनी सहमति

राजस्थान के उदयपुर में आयोजित काँग्रेस के चिंतन शिविर में एक परिवार और एक पद के ड्रॉफ्ट को मान लिया गया। इसके तहत एक परिवार के एक ही व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा। हालाँकि इसमें ये भी जोड़ा गया है कि यदि एक परिवार के अन्य सदस्य पार्टी में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, तो उन्हें टिकट मिल सकता है।

एक व्यक्ति एक पद सिद्धांत का होगा पालन

नव संकल्प चिंतन शिविर में एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत पर मुहर लगी। इसके साथ ही कार्यकाल पूरा होने पर वो रिटायर कर जाएगा। एक ही पद पर वो लगातार बने नहीं रह सकता। उस पद पर दोबारा काबिज होने के लिए उसे तीन साल का गैप करना होगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

50 अंडर 50 का फॉर्मूला होगा लागू

इसके साथ ही संगठन और टिकट के बँटवारे में 50 अंडर 50 का फॉर्मूला लागू होगा। इसके तहत ओबीसीस और मॉइनॉरिटी और एससी-एसटी का पूरा ख्याल रखा जाएगा। एमएसपी पर काँग्रेस केंद्र सरकार से लीगल गारंटी चाहती है।

चिंतन शिविर में एक एक एसेसमेंट विंग के गठन की बात कही गई। ये विंग पदों पर रहने वालों पर तीक्ष्ण नजर रखकर उनका मॉनीटर करेगा।

पार्टी पब्लिक इनसाइट डिपार्टमेंट का गठन करेगी, जो सर्वे के जरिए जनता के विचारों को सामने लाकर चुनाव में उसका उपयोग करेगी।

काँग्रेस इंटेगरेटेड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के साथ ही नेशनल ट्रेनिंग डिपार्टमेंट का भी गठन करेगी। साथ ही संगठन में खाली पदों को 120 दिन यानि कि 4 महीने के भीतर भर लिया जाएगा।

सीडब्ल्यूसी से सलाहकार ग्रुप का होगा गठन

काँग्रेस अध्यक्ष ने एक एक एडवाइजरी ग्रुप के गठन का एलान किया। ये ग्रुप सीडब्ल्यूसी से बनेगा। इसके जरिए पार्टी के राजनीतिक झंझावातों का सामना किया जाएगा।

भारत जोड़ो यात्रा अभियान 2 अक्टूबर से

अपने समापन भाषण में सोनिया गाँधी ने कहाकि काँग्रेस गाँधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को भारत जोड़ो यात्रा अभियान का शुभारंभ करेगी। ये यात्रा कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की होगी। इसके साथ ही सोनिया गाँधी ने जन जागरण यात्रा के दूसरे चरण का भी एलान किया। ये चरण 15 जून से जिला स्तर से शुरू होगा। इसमें आर्थिक मुद्दों  जैसे महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जनता के बीच जन जागरण फैलाया जाएगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off