Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Dhirendra Shastri On Bihari: बिहार हमारा है, हम तो बिहारी हैं, आते रहेंगे… आरजेडी विधायक की जेल वाली धमकी पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री

0 406

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Dhirendra Shastri On Bihari: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम किसी पार्टी के प्रचारक नहीं हैं और न ही किसी राजनीतिक दल का समर्थन करते हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ भगवान बजरंग बली की भक्ति है। उन्होंने कहा, “जब तक जिंदा रहेंगे, तब तक दरबार लगाएंगे और जिंदगी भर बिहार आएंगे, बिहार हमारा घर है, हमारी आत्मा है।”

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक चंद्रशेखर द्वारा कथावाचक और बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री को जेल में डालने की धमकी पर बाबा बागेश्वर ने गोपालगंज में हनुमंत कथा के तीसरे दिन रविवार को जोरदार पलटवार किया। उन्होंने बिना नाम लिए कहा, “अरे ठठरी के बरे! तुम रोहिंग्या तो रोक नहीं पाए, घुसपैठियों को भी नहीं रोक पाए, और हमें रोकने की बात कर रहे हो? हम तो भारत के हैं, हम तो बिहार के हैं, और बिहार हमारा है। हम तो आते रहेंगे।”

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “हम किसी पार्टी के प्रचारक नहीं हैं और न ही किसी राजनीतिक दल का समर्थन करते हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ भगवान बजरंग बली की भक्ति है।” उन्होंने यह भी कहा, “जब तक जिंदा रहेंगे, तब तक दरबार लगाएंगे और जिंदगी भर बिहार आएंगे, बिहार हमारा घर है, हमारी आत्मा है।”

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

बाबा बागेश्वर ने यह भी स्पष्ट किया कि वे नहीं चाहते कि उनके समर्थकों द्वारा कोई गड़बड़ी हो, क्योंकि ऐसा होने पर विरोधी उनका विरोध करने का मौका पा सकते हैं। “हम नहीं चाहते कि सनातन धर्म का नाम खराब हो।”

आपको बता दें कि आरजेडी के विधायक चंद्रशेखर ने कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री को जेल में डाल देना चाहिए, क्योंकि वह संविधान विरोधी बातें करते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री राम रहीम और आसाराम जैसी श्रेणी के बाबा हैं, और अगर इनकी अंदरूनी जांच की जाए तो सच सामने आ जाएगा।

गोपालगंज में रामनगर स्थित श्रीराम जानकी मठ में पांच दिवसीय श्री हनुमंत कथा का आयोजन चल रहा है। इस मौके पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “धन्य है बिहार। भगवान वैद्यनाथ पर जल चढ़ाने के लिए बिहार का ही जल लगता है। माता सीता का घर यही राज्य बिहार है। मुझे यहां आकर गर्व होता है।” उन्होंने कहा, “आपको गौरव होना चाहिए कि बिहार में आज जितने लोग हैं, उससे ज्यादा बिहारी पूरे देश और दुनिया में बसे हुए हैं। हिंदू राष्ट्र की आवाज यदि कहीं से उठेगी, तो वह बिहार से ही उठेगी। हमारा यह भरोसा है।”

धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा, “राम के देश में तुम राम की कथा रोक लोगे? जब तक हमारे तन में प्राण है, हम राम के लिए जीएंगे और राम के लिए ही मरेंगे।”

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off