Sen your news articles to publish at [email protected]
Dr APJ Abdul Kalam Death Anniversary: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के युवाओं को बदलने वाले प्रेरणादायक विचार
Dr APJ Abdul Kalam Death Anniversary:भारत के पूर्व दिवंगत राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम (Dr APJ Abdul Kalam) की आज 7वीं पुण्यतिथि है। 27 जुलाई 2015 को मेघायल के शिलॉन्ग में स्टूडेंट्स को भाषण देने के दौरान ही दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था। अब्दुल कलाम देश के ऐसे राष्ट्रपति थे जिन्होंने समाज के हर वर्ग के लिए सोचा। उन्होंने 18 जुलाई 2002 में भारत के 11वें राष्ट्रपति के रुप में पदभार संभाला था। मिसालइमैन की पुण्यतिथि पर याद करते हुए उनके कुछ प्रेरणादायक विचारों को जानते हैं जो आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं-
युवाओं को मेरा सन्देश है कि अलग तरीके से सोचें, कुछ नया करने का प्रयत्न करें, अपना रास्ता खुद बनायें, असंभव को हासिल करें।
जो लोग आधे अधूरे मन से कोई काम करते है उन्हें आधी अधूरी, खोकली सफलता मिलती है जो चारो और कड़वाहट भर देती है।
जीवन एक कठिन खेल हैं। आप एक व्यक्ति होने के अपने जन्मसिद्ध अधिकार को बनाये रखकर इसे जीत सकते हैं।
आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, लेकिन अपनी आदतें बदल सकते हैं। निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देंगी।
शिखर पर पहुंचने के लिए सामर्थ्य चाहिए फिर वो चाहे माउंट एवेरेस्ट का शिखर हो या आपके करियर का।
एक महान लक्ष्य बनाया जाए,
ज्ञान अर्जित किया जाए,
कड़ी मेहनत की जाए,
और दृढ़ रहा जाए।
यदि सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो।
पहली बार जीत मिलने पर हमें आराम नहीं करना चाहिए। यदि दूसरी बार हार गए तो लोग बोलेंगे कि हमें मिली पहली जीत केवल एक तुक्का थी।
यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं तो कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा।