Sen your news articles to publish at [email protected]
Dr. Dy Patil, पुष्पलता पाटिल International School में वार्षिक उत्सव “नवरस” का भव्य आयोजन
पटना। डॉ. डी. वाई. पाटिल (Dr. Dy Patil), पुष्पलता पाटिल इंटरनेशनल स्कूल (International School) में वार्षिक उत्सव “नवरस” का आयोजन हर्षोल्लास, गरिमा और अनुशासन के साथ किया गया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रतिभा और रचनात्मकता का भव्य मंच बना, जिसमें स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर बड़े विद्यार्थियों तक ने आकर्षक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मुख्य सचिव एवं पटना म्यूजियम के निदेशक अंजनी सिंह ने किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की ओर से अध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह, उपाध्यक्ष अमरेंद्र मोहन सिंह तथा प्रधानाचार्य आत्म प्रकाश भी उपस्थित रहे। अतिथियों ने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और मंचीय अनुशासन की सराहना की तथा स्कूल के प्रयासों को प्रेरणादायी बताया।वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छोटे विद्यार्थियों की ओर से “फोन एडिक्शन” विषय पर प्रस्तुति ने जहां एक सामाजिक संदेश दिया, वहीं “नमो-नमो”, पंजाबी नृत्य और जूनियर इंस्ट्रुमेंटल परफॉर्मेंस ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
इसके अलावा लोकप्रिय धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पर आधारित प्रस्तुति और नवरस आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहे।प्रधानाचार्य आत्म प्रकाश ने कहा कि स्कूल का उद्देश्य केवल शैक्षणिक उपलब्धि तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ जिम्मेदार और बेहतर नागरिक बनने की सीख भी दी जाती है। उन्होंने बताया कि छात्रों ने इस वार्षिकोत्सव में शानदार प्रदर्शन किया है और विद्यालय नए वर्ष में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए नई गतिविधियों और कार्यक्रमों पर काम करेगा।
इसे भी पढ़ें – National Youth Congress शुरू करेगी ‘अरावली सत्याग्रह’, गुजरात से शुरू होकर दिल्ली में होगी खत्म
