Sen your news articles to publish at [email protected]
ED RAIDS IN BENGAL: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कैबिनेट के मंत्री के करीबी के घर पर ईडी की छापेमारी में 20 करोड़ की नकदी बरामद हुई। शिक्षक भर्ती मामले में ईडी की छापेमारी में 20 करोड़ की नकदी बरामद हुई है। कैश गिनने के लिए मशीनों की मदद ली गई।
ED RAIDS IN BENGAL: पश्चिम बंगाल में बड़े भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है जो कि शिक्षक भर्ती घोटाला से जुड़ा है। केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने को ममता बनर्जी की सरकार के कई मंत्रियों और विधायकों के यहां छापे मारकर ये बरामदगी की है। पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की एक करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापेमारी में ईडी को 20 करोड़ रुपये का कैश मिला है। पार्थ चटर्जी के घर पर भी छापा मारा गया है। दावा किया जा रहा है कि यह पैसा एसएससी घोटाले से जुड़ा है।
ED RAIDS IN BENGAL: अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर हुई ईडी की इस छापेमारी के दौरान 500 और दो हजार के नोटों का ढेर लग गया और नोट गिनने वाली मशीनों के जरिए इस रकम की गिनती की गई। जांच टीम ने बैंक अधिकारियों की मदद भी ली, ताकि रकम की सही गिनती की जा सके। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी अतिरिक्त सतर्कता बरती गई।
इस छापेमारी को लेकर ईडी ने कहाकि अर्पिता मुखर्जी के ठिकाने से 20 से अधिक मोबाइल फोन बरामद किए गए। ईडी ने बयान में कहाकि एजेंसी ने चटर्जी के अलावा शिक्षा राज्य मंत्री परेश सी अधिकारी, विधायक माणिक भट्टाचार्य और अन्य के परिसरों पर भी छापेमारी की है। इस जांच के दौरान ईडी के अधिकारियों ने राज्य पुलिस के बजाए सीआरपीएफ के जवानों की मदद ली थी।