Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Five Babies Birth: बिहार के किशनगंज में एक माँ ने एक साथ पांच बच्चियों को दिया जन्म

Five Babies Birth: 27 साल की ताहेरा बेगम को तीन साल का एक बेटा है, एक बेटी चाहती थीं, अल्लाह ने भर दी झोली

0 217

Five Babies Birth: महिला ने बिहार के किशनगंज में एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया। नॉर्मल डिलीवरी से पैदा होने वाले सभी लड़कियां हैं। इनका वजन एक किलोग्राम के करीब है। सबसे अच्छी बात ये है कि सभी बच्चे स्वस्थ हैं। इन पंच बच्चियों की माँ ताहेरा बेगम ने कहा कि जब मैं दो माह की गर्भवती थी, तभी डॉ. ने अल्ट्रासाउंट कर बताया था कि पेट में चार बच्चे हैं। मैं डर गई।

एक महिला ने बिहार के किशनगंज में एक साथ पांच बच्चियों को जन्म दिया है। इन बच्चों के वज़न महज़ एक किलोग्राम हैं, लेकिन सभी स्वस्थ हैं। डॉक्टर ने महिला की नॉर्मल डिलीवरी करवाई। एक-एक कर पांच बच्चियां हुईं।

यह मामला जिले के जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के कनकपुर पंचायत अंतर्गत जाल मिलिक गांव की है। एक के बाद एक बच्चियों को जन्म लेता देख डॉक्टर और अस्पताल के सभी स्टाफ हैरान हो गए।

परिजनों का कहना है कि 27 साल की ताहेरा बेगम को तीन साल का एक बेटा है। अब वह एक ओर संतान की कामना कर रही थी। वह चाहती थी एक बेटी हो जाए। ताहेरा बेगम ने कहा कि जब मैं दो माह की गर्भवती थी, तभी डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंट कर बताया था कि पेट में चार बच्चे हैं। मैं डर गई। हालांकि, डॉक्टर ने मुझे आश्वासन दिया कि डरने की बात नहीं है।

परिजनों ने कहा कि प्रसव पीड़ा होने के बाद निकटवर्ती इस्लामपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया। डॉक्टर ने एक-एक पांच बच्चियों की डिलीवरी कराई। पांचवीं बच्ची देख सभी लोग हैरान रह गए।

नर्सिंग होम की डॉक्टर फर्जाना कहना है कि पांच लाख 71 लाख डिलीवरी में एक बार ऐसा केस आता है। अब तक कुछ जगहों पर चार बच्चों की डिलीवरी की बात सामने आई थी। लेकिन, पांच बच्चे की डिलीवरी का केस पहली बार देख रही हूं।

पहली बार मैंने पांच बच्चों की एक साथ डिलीवरी करवाई है। डॉक्टर ने कहा कि सभी बच्चियां बिल्कुल स्वस्थ हैं। वजन कम है इनकी लगातार निगरानी की जा रही है। इनकी मां भी स्वस्थ हैं।

Leave a comment