Sen your news articles to publish at [email protected]
Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi का बयान, सांसदों और विधायकों को कमीशन मिलता है!
हर सांसद और विधायक अपने फंड से 10 प्रतिशत कमीशन लेते हैं। यह अटकलें नहीं हैं, बल्कि यह बयान मौजूदा केंद्रीय मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi) ने सार्वजनिक रूप से दिया। मांझी ने अपने सांसद फंड से मिलने वाले कमीशन को अपनी पार्टी ‘हम’ को देने का निर्णय लिया है।
मांझी का अपने बेटे को निर्देश
जीतन राम मांझी आज ‘हम’ पार्टी के एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे, जहां मंच पर उनके बेटे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन भी उपस्थित थे। मांझी ने अपने बेटे को निर्देशित करते हुए कहा कि वे पार्टी को सशक्त बनाने की दिशा में काम करें और इसके लिए आवश्यक धन उपलब्ध कराने के लिए वे तैयार हैं।
जीतन राम मांझी ने सार्वजनिक मंच पर अपने बेटे संतोष सुमन को यह सलाह दी कि वे अपनी पार्टी को मजबूत बनाएं और यह बताया कि वे उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि सांसदों और विधायकों को कमीशन मिलता है, और पिछले वर्ष उन्होंने बताया था कि एक राशि पांच करोड़ रुपये है। यदि उसमें से 10 प्रतिशत भी मिलता है, तो यह 40 लाख रुपये बन जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी पैसे पार्टी को दे दिए हैं और संतोष को सुझाव दिया कि वह इस धन का उपयोग गाड़ी खरीदने और अन्य कार्यों के लिए करें।
पत्रकारों को समझाया
जीतन राम मांझी ने अपने बेटे को यह कहकर फटकारा कि यदि आप कुछ नहीं कर रहे हैं, तो यह आपकी गलती है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि इस साल सहायता की ज़रूरत होगी, तो हमें पैसे की आवश्यकता नहीं है। हम इस साल भी सहायता प्रदान करेंगे, जिससे मिलाकर कुल राशि 80 लाख रुपये हो जाएगी। क्या किसी छोटी पार्टी के लिए 80 लाख रुपये कम होते हैं? कम से कम कुछ राशि तो ज़रूर वसूल करें। वसूली ज़रूर करें। यदि कोई 10 प्रतिशत नहीं दे रहा है, तो कम से कम 5 प्रतिशत ही वसूल करें और काम आगे बढ़ाएं।
मांझी ने अपने बयान के बाद वहां उपस्थित पत्रकारों को समझाते हुए कहा कि आप लोग इसे अलग तरीके से मत समझिएगा। पत्रकारों ने हमारी बातों को अक्सर गलत तरीके से पेश किया है। कृपया ऐसा मत कीजियेगा।
इसे भी पढ़ें – Samrat Choudhary और AIMIM के बीच गुपचुप मुलाकात, ऑपरेशन लोटस में जुटी भाजपा?
