Sen your news articles to publish at [email protected]
MLA की खरीद-फरोख्त मामले में RJD नेता Bima Bharti समेत चार को मिला नोटिस
RJD नेता Bima Bharti समेत चार को MLA की खरीद-फरोख्त मामले में नोटिस मिला
पिछले साल फरवरी 2024 में नीतीश सरकार के अविश्वास प्रस्ताव के समय विधायकों (MLA) की खरीद-फरोख्त का मामला सुर्खियों में था। इसकी जांच अब भी आर्थिक अपराध इकाई कर रही है। एजेंसी ने इस मामले में पूर्व विधायक और आरजेडी नेता बीमा भारती (Bima Bharti) समेत चार लोगों को नोटिस भेजा है। इन सभी को 21 जुलाई को कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इसमें संजय पटेल, प्रमोद कुमार और सनी कुमार भी शामिल हैं। इन्हें उस समय विधानसभा पहुंचने से रोकने की कोशिश की गई थी। ईओयू ने सोनपुर के रजद नेता ई सुनील से भी पूछताछ की है। चर्चा है कि उन्हें फिर से बुलाया जाएगा।
10-10 करोड़ रुपये का प्रलोभन
इस पूरे मामले में जदयू विधायक सुधांशु कुमार की शिकायत पर 11 फरवरी 2024 को कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई थी। शुरुआत में इसे गंभीर माना गया, फिर इसे ईओयू को सौंप दिया गया। इस एफआईआर में जदयू विधायक ने आरोप लगाया कि कई एनडीए विधायकों को महागठबंधन के पक्ष में वोट कराने के लिए मंत्री पद का लालच और 10-10 करोड़ रुपये का प्रलोभन दिया गया था।
शिकायत में दावा किया गया था कि इंजीनियर सुनील अपने साथियों के जरिए विधायक बीमा भारती और दिलीप राय का अपहरण करवाने की धमकी दी गई। उससे कहा गया कि उन्हें महागठबंधन के समर्थन में वोट देना चाहिए। इस पूरे घोटाले में भारी मात्रा में पैसे का लेन-देन होने के सबूत मिलने पर सरकार ने आर्थिक अपराध इकाई से जांच कराने का फैसला किया। साथ ही, केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी से भी इसकी तहकीकात करने को कहा गया है।
और पढ़ें – बंद कमरे में Pappu Yadav के साथ Rahul Gandhi और मल्लिकार्जुन की गुप्त मीटिंग, RJD में मची हलचल
https://vimarshnews.in/secret-meeting-of-rahul-gandhi-and-mallikarjun-with-pappu-yadav-in-a-closed-room/