Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Bihar Government का तोहफा, 125 यूनिट बिजली फ्री देगी Nitish Government

gift from bihar government nitish government will give 125 units of electricity free
0 19

बिहार (Bihar) में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले, राहत का संदेश आया है। नीतीश सरकार (Nitish Government) ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी खुशखबरी दी है। घोषणा है कि बिहार में हर घरेलू उपभोक्ता को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। इसे सीएम नीतीश खुद सोशल मीडिया पर बताया है। उन्होंने लिखा, हम शुरुआत से ही कम दर पर बिजली दे रहे हैं।

Bihar Government का तोहफा

अब 1 अगस्त, 2025 से, यानी जुलाई के बिल से, हर घर को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। यह लाभ 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को मिलेगा। उन्होंने ये भी बताया कि अगले तीन सालों में, घरेलू उपभोक्ताओं की सहमति से, घरों की छतों या पास के सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाएंगे।

कुटीर ज्योति योजना के तहत, सबसे गरीब परिवारों के लिए सरकार पूरा खर्च करेगी। बाकी परिवारों को भी सरकार मदद देगी। इससे अब उपभोक्ताओं को 125 यूनिट पर कोई पैसा नहीं देना होगा। साथ ही, अनुमान है कि अगले तीन साल में लगभग 10 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन हो जाएगा।

आपको ये जानकर खुशी होगी कि बुधवार को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा निर्देश दिया। इससे सरकारी टिचरों के इंतजार में बैठे अभ्यर्थियों को राहत मिली। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि जल्द ही सरकारी स्कूलों में खाली पदों की गिनती की जाए। फिर, जल्दी ही TRE 4 परीक्षा कराई जाए। पहले ही तय कर दिया है कि 35 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए रिजर्व रहेंगे। बिहार की महिलाएं ही इन पदों पर भर्ती होंगी।”

इसे भी पढ़ें – सावन में केंद्रीय मंत्री Lalan Singh की मिट-भात पार्टी, RJD ने उठाया सवाल

Leave a comment