Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Goa nightclub Incident: लूथरा ब्रदर्स को बैंककॉक से लाया जा रहा भारत

goa nightclub incident luthra brothers being brought back to india from ban 20251216 124716 0000
0 35

Goa nightclub Incident: गोवा के नाइटक्लब (Goa nightclub) ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ के स्वामी सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को दिल्ली लाया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें इंडिगो की फ्लाइट 6E-1064 के जरिए बैंकॉक से दिल्ली पहुंचाया जा रहा है, और उनका एयरपोर्ट पर पहुंचने का समय लगभग 1:45 बजे है।

गौरव और सौरभ लूथरा नॉर्थ गोवा के नाइटक्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ के सह-मालिक हैं, जहां हाल ही में एक अग्निकांड घटना (Incident) में 25 लोग अपनी जान गंवा बैठे थे। आग लगने के कुछ घंटों बाद ही वे थाईलैंड के फुकेट भाग गए थे और पातोंग में ठहरे हुए थे। उन्हें तब हिरासत में लिया गया जब वे एक भारतीय रेस्टोरेंट से भोजन लेने निकले थे।

पूछताछ करने के लिए ट्रांजिट रिमांड

अधिकारियों ने जानकारी दी है कि गोवा पुलिस और दिल्ली पुलिस की टीमें एयरपोर्ट पर तैनात होंगी। जैसे ही दोनों भाई वहां पहुंचेंगे, उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद, गोवा पुलिस उनसे आगे की पूछताछ करने के लिए ट्रांजिट रिमांड मांगेगी ताकि उन्हें गोवा ले जाया जा सके।

उन्होंने बताया कि सभी आवश्यक कागजात पूरे कर लिए गए हैं और निर्वासन की प्रक्रिया योजना के अनुसार चल रही है। भाइयों को औपचारिक रूप से भारतीय एजेंसियों को सौंपा जाएगा।

ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी

बैंकॉक में भारतीय दूतावास के अधिकारियों सहित एजेंसियां, लूथरा भाइयों को जल्द से जल्द भारत भेजने के लिए तैयार हैं। जैसे ही इंटरपोल ने उनके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया, भाइयों ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर कर दी। उन्होंने चार हफ्ते की ट्रांजिट अग्रिम जमानत का अनुरोध किया, ताकि वे थाईलैंड से दिल्ली लौटने के बाद तुरंत गिरफ्तारी से बच सकें।

हालांकि, बुधवार को दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया। अब कोर्ट ने उनकी ट्रांजिट अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई के लिए गुरुवार की तारीख निर्धारित की है।

इसे भी पढ़ें – Samrat Choudhary और AIMIM के बीच गुपचुप मुलाकात, ऑपरेशन लोटस में जुटी भाजपा?

Leave a comment