Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

GOLD IMPORT DUTY 15PC: रुपए की घटती कीमत के बीच मोदी सरकार ने सोने पर आयात शुल्क बढ़ाया

रुपए की कीमत डॉलर के मुकाबले घटकर करीब 80 रुपए पहुँची, सरकार के फैसले से राहत की उम्मीद

Beautifully crafted traditional Indian gold jewellery for women. The ornaments are known as bangles worn to hands and made up of 22 carat gold. image credit: getty
0 179

GOLD IMPORT DUTY 15PC: रुपए की घटती कीमत के बीच मोदी सरकार ने सोने पर आयात शुल्क 15 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। हालात ये हैं कि रुपए की कीमत डॉलर के मुकाबले घटकर करीब 80 रुपए पहुँच गई है।

GOLD IMPORT DUTY 15PC: रुपए की घटती कीमत के बीच मोदी सरकार ने सोने पर आयात शुल्क 15 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। हालात ये हैं कि रुपए की कीमत डॉलर के मुकाबले घटकर करीब 80 रुपए पहुँच गई है।

GOLD IMPORT DUTY 15PC: केंद्र सरकार डॉलर के मुकाबले रुपए की घटती कीमत और सोने के आयात पर लगाम लगाने के लिए गोल्ड पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी है। इसके साथ ही कच्चे तेल के निर्यात पर कई तरह के टैक्स लगा दिए हैं।

बता दें कि सोने के आयात पर आयात कर पहले 10.75 फीसदी था, जिसे अब बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है। इतना ही नहीं मई माह में सोने के रिकॉर्ड आयात को देखते हुए और विदेशी मुद्रा भंडार में कमी को देखते हुए मोदी सरकार ने ये ऐहतियाती कदम उठाया है।

इसके साथ ही सरकार ने कच्चे पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में प्रति टन 23250 रुपए का कर लगा दिया है। वित्त मंत्रालय ने ग्लोबल मार्केट में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि को देखते हुए ये फैसला लिया है। फैसले के तहत पेट्रोलियम पदार्थों के प्रति लीटर में 6 रुपए की बढ़ोतरी की है। वहीं एविएशन टरबाइन फ्यूल में प्रति लीटर 13 रुपए की वृद्धि कर दी है।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा कि सरकार के इस कदम से कच्चे पेट्रिलियम पदार्थों के निर्यात पर रोक लगेगी। इसका फायदा ये होगा कि ग्लोबल में तेल की बढ़ती कीमतों के बीच देश में तेल की कमी महसूस नहीं होने पाएगी। वहीं सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों के आयात पर कोई अतिरिक्त कर नहीं लगाया है।

GOLD IMPORT DUTY 15PC: बता दें कि मई महीने में रुपए की घटती कीमत के बीच मोदी सरकार ने सोने पर आयात शुल्क 15 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। इसके डॉलर के मुकाबले रुपए की लगातार घटती कीमत है। हालात ये हैं कि रुपए की कीमत डॉलर के मुकाबले घटकर करीब 80 रुपए पहुँच गई है।

गौर करें तो मई महीने में देश में 107 मीट्रिक टन सोना आयात किया गया था। आँकड़े पर गौर करें तो 6 बिलियन डॉलर कीमत का सोना आयात हुआ था। जबकि बीते मई 2021 में मात्र 677.7 मिलियन डॉलर कीमत का सोना आयात किया गया था। इसके साथ ही जून में भी सोने का काफी मात्रा में आयात हो चुका है।

Leave a comment