Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Gopal Khemaka Murder Case: शूटर उमेश यादव से पूछताछ जारी, STF को कई सबूत मिले

gopal khemaka murder case
0 30

Gopal Khemaka Murder Case (गोपाल खेमका मर्डर केस)

प्रसिद्ध उद्योगपति गोपाल खेमका (Gopal Khemaka) की हत्या (Murder) के मामले में शूटर उमेश यादव और मास्टरमाइंड अशोक साव से पूछताछ सोमवार को चौथे दिन भी चलती रही। एसआइटी और एसटीएफ की टीम ने अशोक के सामने बहुतेरे जमीन से जुड़े दस्तावेज, सीडीआर में पाए गए संदिग्ध नंबर और अन्य सबूत पेश किए। इसके साथ ही पूछताछ में सौ से अधिक सवाल पूछे गए।

फिर भी पुलिस को यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर किस जमीन या प्लॉट का विवाद है, जिसके कारण खेमका की हत्या की गई। पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अब तीन नए व्यक्ति पर नजर डाल रही है। इनमें से दो लोग अशोक के करीबी बताए जाते हैं।

पुलिस प्रमाणित जाँच कर रही

पुलिस उनकी प्रमाणित जाँच कर रही है। उमेश और अशोक साव को पांच दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है। एक एसआइटी अधिकारी का कहना है कि जरूरत पड़ी तो अशोक साव को फिर से रिमांड पर लिया जा सकता है।

अभी एक दिन का समय बाकी है। जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है। इससे साफ है कि इस घटना में दो से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि दोनों से अभी पूछताछ जारी है।

सूत्र बता रहे हैं कि अशोक और उमेश का आमने-सामने मिलवाकर पूछताछ की गई है। उमेश ने वैसी ही बातें दोहराईं, जो उसने अपनी गिरफ्तारी के वक्त कही थीं। वहीं, अशोक साव से पूछा गया कि उसने हत्या की साजिश कब और कैसे रची? उसे कितने पैसे मिले, कहां से हथियार लाए और योजना कैसे बनाई। इन सवालों के जवाब उसके पास मौजूद थे।

अशोक से जमीन से जुड़े कई मुद्दों पर भी पूछताछ की गई। इस बीच, पुलिस ने दस से अधिक लोगों को नोटिस देकर बुलाया और उनसे भी पूछताछ की। इस मामले में और लोग भी गिरफ़्तार हो सकते हैं।

खबरें हैं कि 4 जुलाई को खेमका का कत्ल हुआ था। उस रात 11:37 बजे गांधी मैदान के पास सीधी गोली मारी गई। उस वक्त वह अपनी कार में थे। सात जुलाई को एसआइटी ने मालसलामी में छापा मारा। उमेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया।

शूटर की सूचना मिलने पर एसटीएफ और एसआइटी की टीम ने कोतवाली क्षेत्र में उदयगिरी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 601 पर छापा मारा। वहां से मास्टरमाइंड अशोक साहू को गिरफ्तार कर लिया गया।

इसे भी पढ़ें – MLA की खरीद-फरोख्त मामले में RJD नेता Bima Bharti समेत चार को मिला नोटिस

Leave a comment