Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Gopal Khemka Murder Case: Patna Police कस्टडी में Gangster का एनकाउंटर! मास्टरमाइंड तक पहुंचने से पहले ही दाग दी गोलियां?

gopal khemka murder case encounter
0 38

Patna – गोपाल खेमका हत्याकांड (Gopal Khemka Murder Case) की जांच में एक बड़ा मोड़ उस वक्त आया जब पटना पुलिस (Patna Police) कस्टडी में आरोपी विकास राज की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई। विकास राज को खेमका हत्याकांड के शूटर उमेश यादव के साथ गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने विकास राज पर हथियार सप्लाई कराने का आरोप तय किया था और उसे निशानदेही के लिए पर्दा मरिया घाट, मालसलामी ले जाया गया। वहां ईंट-भट्ठे में हथियार की बरामदगी के प्रयास के दौरान, विकास ने कथित तौर पर पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की। जवाब में DSP के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गोली मार दी।

अब यह मामला पटना पुलिस के स्तर से ऊपर उठकर बिहार के आला अधिकारियों के सीधे हस्तक्षेप का विषय बन गया है।

Gopal Khemka Murder Case: सियासी बयानबाज़ी और नए आरोप

जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने दावा किया है कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड अशोक साह, लालू प्रसाद यादव के चार्टर्ड अकाउंटेंट के पूर्व किरायेदार रह चुके हैं। पुलिस को शक है कि अशोक साह ही खेमका हत्याकांड का योजनाकार यानी मास्टरमाइंड है।

इसी बीच, पूर्व DGP अमिताभ दास ने अपने यूट्यूब चैनल पर आरोप लगाया कि उज्जैन से अशोक वर्मा ने खेमका हत्याकांड की साजिश रची और इसके तार खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक जुड़ते हैं। अमिताभ दास लगातार अपने चैनल के माध्यम से बिहार के आपराधिक सरगनाओं पर गंभीर आरोप लगाते रहे हैं।

एनकाउंटर पर उठे सवाल

एनकाउंटर में विकास राज की मृत्यु ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। गिरफ्तार शूटर की हत्या से केस से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों पर पर्दा पड़ने की आशंका जताई जा रही है। इस घटनाक्रम ने सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को कटघरे में ला खड़ा किया है।

विमर्श न्यूज़ का मानना है कि यह मामला अनुमान या राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का नहीं, बल्कि निष्पक्ष और गहन पुलिस जांच का विषय है। जब तक इस केस के मास्टरमाइंड और उनके सहयोगियों को न्यायालय के कटघरे तक नहीं लाया जाता, तब तक यह मामला लगातार नए मोड़ लेता रहेगा।

इसे भी पढ़ें – Gopal Khemaka Murder Case: बिहार में अपराध और लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति गंभीर

Leave a comment