Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Himanta Biswa Sarma: असम के सीएम हिमंत सरमा के बिगड़े बोल: कहा- “खल्लास हो जाएंगी मुल्ला पैदा करने वाली दुकानें”

Himanta Biswa Sarma बोले- मुस्लिमों में ‘चार बार शादी करने के व्यवसाय’ को समाप्त करगा एनडीए

0 74

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने कहाकि अगर एनडीए 400 सीटों के साथ सत्ता में लौटता है, तो नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार समान नागरिक संहिता लेकर जनता के दुख-दर्द दूर करेगी। इसके साथ ही मुस्लिमों में ‘चार बार शादी करने के व्यवसाय’ को समाप्त कर देगा।

हिमंत बिस्वा ने मदरसों की ओर तगड़ा इशारा करते हुए यह भी कहा कि ‘हम मुल्ला पैदा करने वाली दुकानें बंद कर देंगे और मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे।’

असम के मुख्यमंत्री ने सीवान के रघुनाथपुर में कहाकि, “मोदी को 400 सीटें दीजिए, समान नागरिक संहिता आएगी और हम 4 शादी करने का दुकान का यह धंधा बंद कर देंगे। ठीक वैसे ही जैसे हमने कश्मीर में धारा 370 खत्म किया था। इस धंधे को खलास कर दूंगा।”

Himanta Biswa Sarma: सरमा ने कहा, ”देश बदल गया है। जब मैं तीन साल पहले असम का मुख्यमंत्री बना तो एक अधिकारी मेरे पास एक फाइल लेकर मेरे हस्ताक्षर मांगने आये। यह मदरसा शिक्षकों के वेतन के बारे में था। मैंने पूछा ये मदरसा क्या है? वह जहां मुल्ला बनते हैं? मैंने कहा हमारा पैसा आप मुल्ला पैदा करने वाली दुकान को देंगे, यह कैसे हो सकता है? आज से यह दुकान बंद करो। आज असम में हमने 700 मदरसों को बंद कर दिया है, लेकिन किसी की आवाज उठाने की हिम्मत नहीं हुई।”

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

असम के सीएम ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद से कहा कि अगर वह मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं तो पाकिस्तान जाएं, क्योंकि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का कोई प्रावधान नहीं है।

सरमा ने कहाकि राजद प्रमुख लालू यादव ने हाल ही में मुसलमानों को आरक्षण देने की वकालत की थी, जबकि देश में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि लालू यादव को मुसलमानों को आरक्षण देने में इतनी ही दिलचस्पी है तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए क्योंकि भारत में यह संभव नहीं है।

भाजपा नेता ने कहा, “कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का कोटा छीनकर मुसलमानों को आरक्षण दिया है और आंध्र प्रदेश में भी यही किया गया था।”

उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने संविधान तैयार किया था और धर्म के आधार पर आरक्षण दिये जाने का कोई प्रावधान नहीं किया था। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस और राजद संविधान का सम्मान नहीं करता जबकि जो उनकी पार्टी भाजपा के लिए संविधान गीता की तरह है।

सरमा ने कहा, संविधान के अनुसार केवल अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और ओबीसी को आरक्षण दिया जा सकता है, किसी और को नहीं। उन्होंने लोगों से राजग उम्मीदवारों को अपना भारी समर्थन देने का आह्वान किया ताकि श्री नरेंद्र मोदी मौजूदा लोकसभा चुनाव के बाद फिर से प्रधानमंत्री बन सकें।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off