Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

वैभव सूर्यवंशी को बॉलीवुड अभिनेत्री से मिली जादू की झप्पी: सच या झूठ…

0 125

IPL 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने धमाल मचा रखा है। 18 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने तूफानी अंदाज में बैटिंग की। उस मैच के बाद उन्हें एक बॉलीवुड अभिनेत्री से जादू जैसी झप्पी भी मिली।

 

वैभव सूर्यवंशी इस सीजन के सबसे युवा और प्रभावशाली बल्लेबाज हैं। वह बड़े गेंदबाजों को चुनौती दे रहे हैं। अपनी तेज तर्रार पारियों से हर कोई उनका दीवाना बन गया है। 18 मई का मुकाबला भी औसतन धमाकेदार रहा। हालांकि, अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। पर सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर ने सबको चौंका दिया। लेकिन असली सच्चाई कुछ और ही निकली।

राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 220 रन का लक्ष्य मिला था। ऐसे में उन्हें शुरुआत बेहतरीन करनी थी। वैभव और यश्सवी जायसवाल ने मिलकर ऐसी शुरुआत कर दी। वैभव ने पहली गेंद से ही आक्रमक बल्लेबाजी दिखाई। केवल 15 गेंदों में 40 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए।

वैभव सूर्यवंशी को बॉलीवुड अभिनेत्री से मिली जादू की झप्पी

मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो गई, जिसमें प्रीति जिंटा को वैभव को गले लगाते देखा गया। पर यह तस्वीर सच नहीं थी। इस पर खुद प्रीति जिंटा ने ट्वीट कर खंडन किया।

IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी सबसे तेज रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं। अभी तक छह मैच खेले हैं। इन मैचों में उनका औसत 32.50 का रहा। उन्होंने 195 रन बनाए। इनमें एक शतक भी शामिल है, जो भारतीय खिलाड़ियों में सबसे तेज शतक माना जाता है। इस सीजन में उन्होंने 14 चौके और 20 छक्के भी लगाए हैं।

इसे भी पढ़ें – वैभव सूर्यवंशी ने IPL में भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक लगाया, बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने

Leave a comment