Sen your news articles to publish at [email protected]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कानपुर हिंसा के बाद लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। अब ताजा मामला प्रदेश के गोंडा से सामने आया है। यहां पर एक युवक ने गांव में आए फकीरों से जबरदस्ती जय श्रीराम के नारे लगवाए। कानपुर हिंसा का जिक्र करते हुए इन फकीरों से उठक-बैठक लगवायी गई। साथ ही इन्हें आतंकवादी भी कहा गया। ये वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि फकीर वेश में घूम रहे ये लोग फकीर नहीं बल्कि मुस्लिम युवक हैं। जो वेश बदलकर गांव में घूम रहे थे। मामला बढ़ने पर पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने मारपीट की।
ये पूरा मामला गोंडा जिले के खरगूपुर डिंगुर गांव का बताया जा रहा है। गांव में दो युवक और बुजुर्ग भींख मांगने के लिए घूम रहे थे। तभी एक युवक ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। पहले उनका नाम और पता पूछा। नाम और पता सही नहीं बताने पर युवक ने उनसे आधार कार्ड मांगा। लेकिन फकीरों ने आधार कार्ड नहीं दिया तो युवक भड़क गया। डंडा लेकर फकीरों से कान पकड़कर उठक-बैठक करवाया। युवक ने इनसे जय श्रीराम के नारे भी लगवाए। साथ ही उन्हें गांव में फिर से ना घूमने की हिदायत भी दी। गांव के दूसरे लोग भी युवक को सहयोग देते दिखे। मुस्लिम फकीरों के साथ एक ही युवक ने नहीं बल्कि कई लोगों ने मिलकर खराब व्यवहार किया।
किसी ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर लिया है।