Sen your news articles to publish at [email protected]
Jammu Kashmir:दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के गोपालपोरा में एक पंडित महिला शिक्षिका को आतंकवादियों ने गोली मार दी। शिक्षिका को अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन उन्होंने वहां पर दम तोड़ दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबल के जवान मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। आतंकी की तलाश की जा रही है।
#KulgamTerrorIncidentUpdate: Injured lady teacher, a #Hindu & resident of Samba (Jammu division) #succumbed to her injuries. #Terrorists involved in this #gruesome #terror crime will be soon identified & neutralised.@JmuKmrPolice https://t.co/8rZR3dMmLY
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 31, 2022
आतंकवादियों की शिकार बनी महिला शिक्षिका का नाम रजनी बाला बताया जा रहा है। रजनी बाला कुलगाम जिले के गोपालपोरा इलाके में एक हाईस्कूल में शिक्षिका थीं। वो जम्मू संभाग के जिला सांबा की रहने वाली थी उनके पति का नाम राजकुमार है। रजनी बाला चवलगाम कुपवाड़ा में एक किराए के मकान में रह रही थीं। पुलिस का कहना है कि इस जघन्य आतंकी अपराध में शामिल आतंकियों की जल्द ही पहचान कर उन्हें मार गिराया जाएगा।
इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘बेहद दुखद है। निर्दोष नागरिकों पर किए गए हालिया हमलों की एक लंबी सूची में यह एक और टारगेट किलिंग है। निंदा और शोक के शब्द खोखले होते जा रहे हैं। सरकार से बस आश्वासन ही मिल रहा है कि वो स्थिति सामान्य होने तक चैन से नहीं बैठेंगे।’
बता दें कि इस महीने में तीसरी बार किसी कश्मीरी पंडित की हत्या की गई है। 12 मई को राहुल भट् की बडगाम जिले की चदूरा तहसील में तहसीलदार कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं बुधवार को कश्मीरी टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। बडगाम के चडूरा में हुई इस घटना में 10 वर्षीय भतीजा घायल हो गया था।