Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

जन्माष्टमी पर राजधानी में 63 नन्हे गोपालों का जन्म, डॉ. सारिका राय का अस्पताल बना यादगार

janmashtami 63 babies born sarika rai hospital
0 58

पटना: आज कृष्णाष्टमी है और राजधानी में एक साथ 63 नंद गोपाल ने जन्म लिया है राजधानी के ही चर्चित चिकित्सक सारिका राय के अस्पताल में 15 अगस्त और 16 अगस्त को मिलाकर 63 बच्चों की डिलीवरी हुई है तमाम नवजात बच्चों को लेकर सारिका राय ने बेबी शो कराया वहीं सरिका राय ने यह बताया कि जन्माष्टमी का मौका अच्छे दिन पड़ा है इससे एक दिन पहले 15 अगस्त था बहुत सारे बच्चे 15 अगस्त में हुए थे बहुत सारे बच्चे जन्माष्टमी में थे दोनों को मिलाकर आज मेमोरेबल डे है हर इंसान अपने बच्चों के जन्मदिन को एक अच्छा दिन देखना चाहता है एक यादगार दिन है लोगों की यादगार पल का हम लोग हिस्सा बने हैं 63 बच्चे हुए हैं जिसमें से लड़कियां 32 है और लड़के 31 है। 11 ऑपरेशन से है बाकी सब नॉर्मल डिलीवरी से हुआ है।

Leave a comment