Sen your news articles to publish at [email protected]
Jitan Ram Manjhi: जीतनराम मांझी भी भाजपा को धमकाने लगे? बोले- कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा
Jitan Ram Manjhi: पहले झारखंड और फिर दिल्ली चुनाव में एक भी सीट नहीं मिलने से नाराज केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने खुले मंच से कैबिनेट छोड़ने की धमकी दी है।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही एनडीए में सीटों को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। बिहार में 20 सीटों की खुली मांग कर चुके हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी दिल्ली चुनाव में एक भी सीट नहीं मिलने से नाराज हैं। उन्होंने खुले मंच से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को कैबिनेट छोड़ने की धमकी दी है। मांझी ने कहा कि एनडीए ने हमें कमजोर समझने की गलती की है।
दरअसल, दिल्ली में नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और चिराग पासवान की लोजपा-आर को एक-एक सीट मिली है, जबकि मांझी को एक भी सीट नहीं दी गई। मांझी ने इसे अन्याय बताया और कहा कि जब उन्होंने सीट नहीं मांगी तो फिर क्यों नहीं दी गई। महाराष्ट्र में भी अजित पवार की एनसीपी और बीजेपी की नजदीकी बढ़ने से पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी बार-बार भाजपा को संकेत दे रहे हैं। शिंदे के रूठने से शिवसेना और भाजपा के रिश्ते में दूरी बढ़ रही है।
मांझी ने मुंगेर में भूइयां-मुसहर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “झारखंड में चुनाव हुआ तो हमारी पार्टी को कोई सीट नहीं दी गई, और दिल्ली में चुनाव है तो वहां भी हमें एक भी सीट नहीं दी गई। बीजेपी कहती है कि हम नहीं मांगे थे, इसलिए हमें सीट नहीं दी। यह अन्याय है।”
उन्होंने आगे कहा, “वे हमें समझते हैं कि हमारा अस्तित्व नहीं है, इसलिए सीट नहीं दी गई। अगर हमारा जनाधार देखना है तो मेरी जनसभाओं को देखें।” केंद्रीय मंत्री मांझी ने कहा, “जब लोग हमारे साथ हैं, मेरे पास वोट हैं तो हमें सीट क्यों नहीं मिली, ये सवाल उठाना जरूरी है। हमारा स्टैंड साफ है, हमें हमारी शक्ति के हिसाब से सीटें मिलनी चाहिए। हम अपनी पार्टी के फायदे के लिए नहीं, बल्कि दलितों के फायदे के लिए सीटें मांग रहे हैं।”
मांझी ने यह भी कहा, “अगर मेरी बातों को नजरअंदाज किया गया तो मुझे लगता है कि मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा।” विधानसभा चुनाव से पहले मांझी का यह बदलता रुख बिहार में एनडीए के लिए तनाव का कारण बन सकता है। हालांकि, भाजपा के लिए यह संतोषजनक है कि मांझी का अब तक का रुख यही है कि यह घर की बात है और इसे घर में सुलझा लिया जाएगा।