Sen your news articles to publish at [email protected]
Jitanram Manjhi का Rahul Gandhi पर तंज: कहा- लालू शासनकाल में राहुल बार-बार बिहार आते तो अपहरण हो जाता
बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल गरमाने लगा है. बड़े नेता अब तेजी से यहां आ रहे हैं. इसी बीच, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के राहुल गांधी आज बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में हैं. वह यहां ओबीसी सम्मेलन में भाग लेकर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जनता का समर्थन जुटाने का प्रयास करेंगे. इस बीच, एनडीए सहयोगी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी (Jitanram Manjhi) ने एक बड़ा विवादित बयान दिया है.
Jitanram Manjhi ने अपहरण की बात की
उन्होंने कहा कि, यदि राहुल गांधी लालू यादव के शासनकाल में बार-बार बिहार आते, तो हो सकता था कि उनका अपहरण हो जाता. मांझी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी के लिए बचाव का बंदोबस्त सोनिया गांधी को मुख्यमंत्री आवास पर करना पड़ता.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जीतनराम मांझी ने लिखा कि, “बिहार की सरकार में राहुल गांधी का स्वागत है. अब बिहार वैसा नहीं है, जैसे लालू प्रसाद यादव और गांधी परिवार ने 20 साल पहले हमें सौंपा था. अब दूसरे राज्य के लोग बिना डर के यहां आ रहे हैं.
यह नया बिहार है, जहां राहुल गांधी निडर होकर बार-बार आते हैं. वे बेफिक्र रहते हैं और सुरक्षित लौट जाते हैं. लालू जी के दौर में यदि राहुल बिहार आते, तो उनका भी अपहरण हो सकता था. उन्हें छुड़ाने के लिए सोनिया गांधी को लालू जी और बाकी अपराधियों से डील करनी पड़ती.”
वहीं, दूसरी ओर राहुल गांधी की यात्रा पर भाजपा ने भी तंज कसा है. बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि, “राहुल गांधी जहां भी जाते हैं, वहां कांग्रेस को और नुकसान होता है.” उन्होंने कहा कि, “गया में उनकी यात्रा से पार्टी को कोई फायदा नहीं हुआ. वह बस जाते हैं और फिर कुछ नहीं.” उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी की यह यात्रा सिर्फ राजनीति का नाटक है. उन्हें पिछड़ों और बहुत ही पिछड़ों का कोई सवाल नहीं है. वह आते हैं, भाषण देते हैं और चले जाते हैं.
इसे भेदे पढ़ें – CM Nitish के पुराने साथी ने JDU का छोड़ा साथ, समर्थकों के साथ थामा मुकेश सहनी का हाथ