Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Joga Don: आरजेडी सांसद से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला जोगा डॉन अरेस्ट, फिलीपींस से भारत लाया गया

0 180

Joga Don: गैंगस्टर जोगिंदर उर्फ जोगा डॉन दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों में वांछित था। विदेश में रहते हुए उसने आरजेडी सांसद संजय यादव से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांग थी। बिहार पुलिस उससे पूछताछ कर सकती है।

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी एवं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राज्यसभा सांसद संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले हरियाणा के जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ सीबीआई ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा था।

जोगा डॉन के खिलाफ दुनिया भर के देशों की विशेष एजेंसियों को सूचना दी गई। रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर इंटरपोल चैनल के माध्यम से इस गैंगस्टर को फिलीपींस में पकड़ा गया। उसे बैंकॉक के रास्ते भारत वापस करा लिया गया। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गैंगस्टर जोगिंदर उर्फ जोगा डॉन दिल्ली पुलिस का भी वांछित अपराधी है। इसलिए उसे दिल्ली पुलिस के दक्षिणी रेंज के हवाले किया गया है। उसने रंगदारी नहीं देने पर आरजेडी सांसद संजय यादव को जान से मारने की धमकी दी थी।

जोगा डॉन मूल रूप से हरियाणा के कैथल जिले के ग्योंग गांव का रहने वाला है। संजय यादव भी हरियाणा के ही रहने वाले हैं। आरजेडी सांसद ने पटना के सचिवालय थाने में 20 करोड़ की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर हत्या करने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज कराया था। जांच में जोगा डॉन का नाम सामने आया था।

सूत्रों का कहना है कि पटना पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। सीबीआई ने इससे संबंधित जानकारी दी है।

Leave a comment