Sen your news articles to publish at [email protected]
JP Ganga Path: 133 KM लंबा होगा जेपी गंगा पथ, मोकामा से कोइलवर सीधी सड़क
JP Ganga Path: बिहार में जेपी गंगा पथ की विस्तारीकरण योजना में पश्चिमी छोर पर दीघा-शेरपुर-कोईलवर तक 35 किमी में नया निर्माण होगा। पूर्वी छोर पर दीदारगंज-बख्तियारपुर-करजान-मोकामा तक 87.5 किलोमीटर में नयी सड़क बनेगी।
जेपी गंगा पथ का विस्तार मोकामा से कोईलवर तक किया जाएगा। इसके तहत दोनों ओर 122 किलोमीटर तक विस्तार होगा। इसके बाद पथ की लंबाई 143 किलोमीटर हो जाएगी। पहले चरण में दीघा से दीदारगंज तक निर्माण किया जा रहा है।
वहीं दूसरे चरण में दीघा से शेरपुर और दीदारगंज से करजान तक सड़क का विस्तार होगा। तीसरे चरण में करजान से मोकामा और शेरपुर से कोईलवर तक सड़क विस्तार होगा। इससे बिहार के बाहर दिल्ली और यूपी जाना आसान हो जाएगा।
जेपी गंगा पथ की विस्तारीकरण योजना में पश्चिमी छोर पर दीघा-शेरपुर-कोईलवर तक 35 किलोमीटर में नया निर्माण होगा। पूर्वी छोर पर दीदारगंज-बख्तियारपुर-करजान-मोकामा तक 87.5 किलोमीटर में नयी सड़क बनेगी।
बता दें कि इस समय जेपी गंगा पथ दीघा से दीदारगंज तक 20.5 किलोमीटर में निर्माण चल रहा है। इसमें कंगना घाट तक 15.5 किलोमीटर में आवागमन शुरू हो गया है। शेष भाग का निर्माण दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
दीघा से कोईलवर की लंबाई 35.5 किलोमीटर है। इसके तहत दीघा से शेरपुर के बीच एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा। इसकी लंबाई 12.5 किलोमीटर है। शेरपुर से कोईलवर पुल के बीच की दूरी 23 किलोमीटर है। इसमें साढ़े चार किलोमीटर एलिवेटेड होगा और 18.5 किलोमीटर पथ-बंध (बांध पर सड़क) होगा।
इस छोर पर जेपी गंगा पथ का छितनावां में चार लेन सम्पर्कता होगी। दूसरी ओर दीदारगंज से बख्तियारपुर-करजान-मोकामा कुल 87.5 किमी लंबा है।
जानकारी के मुताबिक दीदारगंज से बख्तियारपुर के बीच 35 किलोमीटर एलिवेटेड होगा। बख्तियारपुर से करजान पुल तक 7.5 किमी एलिवेटेड होगा। इस छोर पर जेपी गंगा पथ का चार लेन सम्पर्कता फतुहा, खुशरूपुर, सालिमपुर व बख्तियारपुर में होगी।
मोकामा तक विस्तार की घोषणा सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को जेपी गंगा पथ के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान की है। इसकी योजना बनाई जा रही है।