Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

जस्टिन बीबर (Justin Bieber) का आधा चेहरा हुआ पैरालाइज

0 202

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

दुनिया के मशहूर जाने-माने सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। वो अभी कुछ दिनों के लिए छुट्टी पर चले गए हैं। वो अभी अपने शरीर को आराम देने चाहते हैं। इसकी पीछे एक बड़ी वजह सामने आ रही है, जस्टिन एक रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) नाम की बीमारी से पीड़ित हो गए हैं, जिसकी वजह से उनके आधे चेहरे पर पैरालाइज हो गया है।

जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में वो बता रहे हैं कि मुझे एक वायरस की वजह से ये बीमारी हुई है, जिसने मेरे काम और मेरे चेहरों की नसों पर अटैक कर दिया है। इसी वजह से मेरे चेहरे के एक तरफ पैरालिसिस हो गया है। मेरी एक आंख झपक नहीं रही है आप ये देख सकते हैं। मैं इस तरफ से स्माइल भी नहीं कर पा रहा हूं और मेरी नाक इस तरफ हिल भी नहीं पा रही है। मुझे उम्मीद है कि आप लोग इस बात को समझ पायेंगे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber)

उन्होंने आगे कहा कि मुझे पता नहीं है कि इस बीमारी से ठीक होने में मुझे कितना वक्त लगेगा। मैं इस समय सिर्फ आराम कर रहा हूं और पूरी तरह ठीक होकर वापस सेट पर लौटने की कोशिश कर रहा हूं, ताकि मैं वह कर सकूं जो करने के लिए मैं पैदा हुआ हूं।

दरअसल ,जस्टिन बीबर (Justin Bieber) का शो कैंसिल होने से कई फैंस काफी नाराज थे। ऐसे में जस्टिन को खुद सोशल मीडिया पर आकर अपनी बीमारी की जानकारी देनी पड़ी। उनका वीडियो सामने आने के बाद फैंस काफी दुखी हो गए हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off