Sen your news articles to publish at [email protected]
Jyoti Singh: नीतीश की फैन बनीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, कहा- उन्होंने जो किया वह कोई नहीं कर सकता
Jyoti Singh: भोजपुरी स्टार और काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ चुके पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के लिए जो किया, वह किसी और मुख्यमंत्री के बस की बात नहीं है। ज्योति ने राज्य में कानून-व्यवस्था में सुधार का श्रेय नीतीश कुमार को दिया और कहा कि आज उनकी तरह महिलाएं रात में भी बिना किसी डर के बाहर घूम सकती हैं, यह सब नीतीश कुमार की वजह से संभव हो पाया है।
हाल ही में ज्योति ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का इरादा जताया था। उनके इस बयान के बाद सियासी हलकों में चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया है।
रोहतास में मीडिया से बातचीत में ज्योति ने कहा, “आज मैं रात को भी बिना किसी डर के बाहर घूम सकती हूं, और यह सब नीतीश कुमार के प्रयासों का परिणाम है।” इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की भी सराहना की। इसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि ज्योति एनडीए में शामिल हो सकती हैं।
ज्योति सिंह ने पहले यह भी कहा था कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किस पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगी।
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पहले भी अपने पति के लिए चुनाव प्रचार कर चुकी हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन पवन सिंह ने टिकट ठुकरा कर बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। इस दौरान ज्योति ने अपने पति के समर्थन में प्रचार किया था, लेकिन वह सीपीआई माले के राजाराम सिंह से हार गई थीं।
पवन सिंह के मुकाबले में एनडीए को भी इस सीट पर भारी नुकसान हुआ था, क्योंकि एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा तीसरे नंबर पर रहे थे।