Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Kanwariya Dead: बिहार के बाँका में कार और ट्रक में भिड़ंत में एक कांवरिये की मौत, 7 की हालत गंभीर

0 175

Kanwariya Dead: झारखंड के दुमका से बासुकीनाथ से पूजा कर अपने घर लौट रहे कार में सवार कांवरिए बिहार के बाँका में सड़क हादसे का शिकार हो गए।

ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में एक की मौत हो गई, जबकि कई कांवरिया घायल हो गये।

बिहार के बांका में ट्रक और कांवरिया सवार कार के बीच टक्कर हो गई, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि कार में सवार सात कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गये।

घटना बाराहाट थाना क्षेत्र के ढाकामोड़ स्थित रेलवे ओवरब्रीज के समीप की है।

घटना के संबंध में कांवरियों का कहना है कि सभी कांवरिया मधेपुरा और आसपास के क्षेत्र के हैं जो बासुकीनाथ से पूजा कर अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच ढाका मोड़ रेलवे ओवर ब्रिज के पास ट्रक से सीधी टक्कर हो गयी।

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद काफी देर तक भागलपुर-हंसडीहा मुख्यमार्ग पर कुछ समय के लिये जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने जाम खुलवाया।

आनन-फानन में सभी कांवरियों को इलाज के लिये बाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को भागलपुर रेफर कर दिया गया है, जिसमें तीन की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

जख्मी कांवरियों में कृष्ण कुमार, सुबोध कुमार, छोटू कुमार और संतोष कुमार सहित सात लोग शामिल हैं।

Leave a comment