Sen your news articles to publish at [email protected]
Kharge Bihar Visit: बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। हाल ही में कांग्रेस के लोकसभा में विपक्षी नेता और सांसद राहुल गांधी 20 से 25 दिनों के भीतर दो बार पटना का दौरा कर चुके हैं। अब खबर है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आगामी 22 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर बक्सर आ सकते हैं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, वे बक्सर में कांग्रेस द्वारा आयोजित “जय बापू-जय भीम-जय संविधान” कार्यक्रम में शामिल होंगे। मल्लिकार्जुन खरगे के इस संभावित बिहार दौरे को लेकर राज्य नेतृत्व ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं।
इसके साथ ही, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लवारू 20 फरवरी से तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। यह उनका बिहार में बतौर प्रभारी पहला दौरा होगा।
इसके अलावा, जब राहुल गांधी पटना पहुंचे थे, तब उन्होंने बिहार की जातीय जनगणना को झूठा और लोगों को गुमराह करने वाला बताया था। साथ ही, उन्होंने आरजेडी के नेता लालू यादव से मुलाकात की थी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी शामिल थे। यह मुलाकात इसलिए महत्वपूर्ण थी क्योंकि सीट बंटवारे को लेकर आरजेडी और कांग्रेस के बीच कुछ मतभेद सामने आए थे।
लालू यादव ने ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक का नेता बनाने का समर्थन किया था, जबकि तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन को केवल लोकसभा चुनाव तक सीमित रखने की बात कही थी। इस मुलाकात से यह संदेश देने की कोशिश की गई थी कि इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक है। अब मल्लिकार्जुन खरगे के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह है।