Sen your news articles to publish at [email protected]
Lalu Attacks PM Modi: बिहार के गया के बेलागंज में चुनावी रैली में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जोरदार भाषण देते हुए कहा कि अगर हिंदू और मुस्लिम मिलकर एकजुट रहें, तो कोई भी ताकत हमें तोड़ नहीं सकती।
लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इन्हें मूली की तरह उखाड़ कर सात समंदर पार फेंक देना है।
गौर करें तो बिहार में बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिनकी वोटिंग बुधवार, 13 नवंबर को होनी है।
इस उपचुनाव के लिए सोमवार 11 नवंबर को प्रचार का अंतिम दिन था, और राजद ने पूरी ताकत झोंक दी। लालू ने बेलागंज में सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ सिंह के लिए प्रचार किया, वहीं तेजस्वी यादव ने इमामगंज में रोशन मांझी के लिए वोट मांगे।
बेलागंज की रैली में लालू यादव ने भीड़ को जोशीले अंदाज में संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी, अमित शाह और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने जनता से अपील की कि “लालटेन” के निशान पर बटन दबाकर विश्वनाथ सिंह को जीत दिलाएं। अपने पुराने अंदाज में उन्होंने मजाकिया जुमला भी दोहराया, “लागल लागल झुलनिया में धक्का, बलम कलकत्ता पहुंच गए, जिससे रैली में मौजूद भीड़ ने तालियों और नारों के साथ उनका स्वागत किया।
इससे पहले, झारखंड के कोडरमा में एक चुनावी सभा में भी लालू ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि “नरेंद्र मोदी क्या हैं…फालतू हैं। इस बार भाजपा को उखाड़ फेंकना है।
लालू ने कहा कि “हमने इंडिया गठबंधन बनाया है, जिसे आज देश और दुनिया में लोग याद करते हैं। हमारी ताक़त के सामने भाजपा की कोई हैसियत नहीं है।
राजद ने कोडरमा से सुभाष यादव को उम्मीदवार बनाया है, जो अवैध खनन मामले में आरोपी रह चुके हैं और लंबे समय तक बेऊर जेल में बंद रहे।