Sen your news articles to publish at [email protected]
Lalu on PM Modi: आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागलपुर रैली के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने पीएम मोदी के पुराने भाषणों का उल्लेख करते हुए उनके वादों को झूठा करार दिया।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री के झूठ को मापने के लिए कोई पैमाना होता, तो वह बुरी तरह से टूटकर चूर-चूर हो जाता। सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के बिहार से लौटने के बाद सोशल मीडिया पर लालू ने 57 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के भाषणों को झूठा करार दिया।
लालू प्रसाद यादव ने एक और पोस्ट में आरोप लगाया कि चुनावी वर्ष के कारण केंद्र सरकार अब बिहार में अपने योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास सिर्फ दिखावा करने के लिए करेगी। उन्होंने कहा कि मोदी की रैली से बिहार को कोई लाभ नहीं होगा, केवल झूठ की झड़ी लगेगी।
लालू के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी उसी वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री की बातें और उनके कार्यों में बहुत बड़ा फर्क है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भागलपुर में किसान जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार सहित देशभर के 9 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के तहत 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की। इसके साथ ही उन्होंने बरौनी मिल्क प्लांट और अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।