Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Lalu Yadav Bharat Ratna: लालू यादव को गाली देने वाले ही भारत रत्न देंगे… कर्पूरी ठाकुर की मिसाल देकर तेजस्वी ने की भविष्यवाणी

0 101

Lalu Yadav Bharat Ratna: सीतामढ़ी में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग आज आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को गाली दे रहे हैं, वही लोग आने वाले समय में उन्हें भारत रत्न देंगे, जैसे जननायक कर्पूरी ठाकुर को दिया।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी में जननायक कर्पूरी ठाकुर की मिसाल देते हुए एक बड़ी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि जो लोग आज लालू यादव को गाली दे रहे हैं, वही लोग भविष्य में उन्हें भारत रत्न देंगे, जैसे जननायक कर्पूरी ठाकुर को यह सम्मान दिया गया। सीतामढ़ी के सोनबरसा में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने यह बात कही।

तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह पहले कर्पूरी ठाकुर को गाली देने वाले ही उन्हें भारत रत्न देने वाले बने, वैसे ही लालू यादव को कोसने वाले लोग भी उन्हें भारत का सर्वोच्च सम्मान देंगे। उन्होंने कहा, “हमने गरीबों की लड़ाई लड़ी, लालू जी ने गरीबों को खटिया पर बैठाया और उनकी आवाज़ को ताकत दी। आज कोई भी गरीब अपने हक की लड़ाई लड़ सकता है। पहले यह सब मुमकिन नहीं था। पहले लोगों को मंदिर में न जाने, कुएं पर न जाने, नए कपड़े न पहनने, घोड़ी पर दूल्हा न बैठने जैसे भेदभाव का सामना करना पड़ता था। अब वह सब नहीं होता।”

नेता प्रतिपक्ष ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि यदि आप हमें मदद देंगे, तो हम बेरोजगारी, लाचारी और पलायन से मुक्ति दिलाने का काम करेंगे। लालू जी ने जब मौका मिला, तो उन्होंने सामाजिक परिवर्तन किया और आने वाली पीढ़ी को उत्पीड़न से मुक्त किया। अगर आप लोग मुझे एक मौका देंगे, तो हम आर्थिक न्याय के जरिए बेरोजगारी, गरीबी और पलायन से मुक्ति दिलाएंगे।

Leave a comment