Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Lalu Yadav: एम्स में लालू यादव को श्रीमद भगवद गीता का पाठ करने और सुनने से रोका गया

0 224

Lalu Yadav:आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) इन दिनों दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। इसी बीच उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर मंगलवार को एक बड़ी जानकारी दी है। तेज प्रताप ने बताया है कि एम्स में लालू यादव को श्रीमद भगवद गीता का पाठ करने से रोका गया।

तेज प्रताप ने ट्वीट कर लिखा, “पिताजी को अस्पताल में श्रीमद भगवद गीता का पाठ करने एवं सुनने से रोक दिया गया,जबकि पिताजी को गीता पाठ पढ़ना एवं सुनना काफी पसंद है……गीता पाठ से रोकने वाले वाले उस अज्ञानी को ये नही पता कि इस महापाप की कीमत उसे इसी जन्म में चुकानी होगी।”

इस ट्वीट से पहले भी तेज प्रताप यादव ने एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट ने बिहार की राजनीतिक का सियासी पारा बड़ा दिया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, पापा को परिवार और बिहार की जनता की जरूरत है ना कि चापलूसों की…..कुछ बाहरवाले लोग खुद को मुँह मिया मिठ्ठू बता रहे है,भोला भाला बन पिताजी की सेवा का दिखावा कर रहा..ऐसे कपटी और पाखंडी को जल्द बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा….

Leave a comment